Ticker

10/recent/ticker-posts

रजपुरा ब्लॉक के ग्राम पानीवाडा में ग्राम पंचायत सचिवालय पर लटक रहा है ताला


सम्भल 

रजपुरा ब्लॉक के ग्राम पानीवाडा में ग्राम पंचायत सचिवालय पर लटक रहा है ताला जिम्मेदार मौन......

रजपुरा÷एक तरफ सरकार लाखों रुपये खर्च कर गांव में रहने के लिए सचिवों व प्रधान के लिए पंचायत भवन कार्यालय बनाए गए हैं। वही जिम्मेदारों के उदासीनता के कारण आवासों व कार्यालय पर ताला लटकता रहता हैं। इससे पंचायती राज व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

रजपुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पानीवाडा में बने सचिवालय पर लटकता मिला ताला ग्रामीण लोगों तहसील या जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़े इसके लिए शासन ने हर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण कराया प्रत्येक पंचायत भवन पर लगभग 10 से 12 लाख रुपए खर्च किए गए और इसकी देखरेख के लिए पंचायत सहायक की नियुक्त किए गये है। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते ग्राम पंचायत पानीवाड़ा में बना पंचायत धूल फाक रहा हैं ।इसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल रहा है ग्रामीणों को अपने-अपने जरूरतों की कागजात बनवाने के लिए इधर-उधर का चक्कर काटना पड़ा रहा हैं। ग्राम पंचायत में पानीवाड़ा बने मिनी सचिवालय के ताले केवल नाम के लिए कभी-कभार खुलते हैं। पंचायत सहायक मंजू लता रहती है फिर भी तय समय पर इनका वेतन मिलता रहता है आसपास के लोगों ने बताया कि सप्ताह में एक बार आते है यहां कुछ नहीं होता गांव के लोगों को अपने कार्य के लिए जन सेवा केंद्र पर जाना पड़ता है। सरकार भले ही ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा मुहैया करने का प्रयास करें लेकिन जिम्मेदार उसमें पलीता लगाने में पीछे नहीं है। इस संबंध में जानकारी लेने के लिए जब मीडिया द्वारा खंड विकास अधिकारी को फोन किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।