*पशुपालन विभाग वजीरगंज द्वारा लगाया गया पशु आरोग्य मेला*
*वजीरगंज*- थाना क्षेत्र के ग्राम ख़ुर्रमपुर भमोरी में आज विकास खण्ड वजीरगंज के पशुपालन विभाग के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन वजीरगंज ब्लॉक प्रमुख पुत्र शिवम कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। सबसे पहले गौ माता का पूजन किया गया उसके उपरांत बाहर से आये स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों द्वारा ग्रामीणों को सरकार द्वारा पशु पालकों के हित में चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी और अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने को जागरूक किया गया। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं सामान्य चिकित्सा गर्भ परीक्षण बांझपन चिकित्सा कृत्रिम गर्भाधान पशुधन बीमा टीकाकरण आदि की जानकारी दी गयी । इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और लगभग 300 पशुपालकों ने अपने रजिस्ट्रेशन कराकर कार्ड प्राप्त किये और आवश्यक दवाईयां प्राप्त कीं। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पुत्र शिवम् कुमार सिंह संजू सिंह डॉ जितेंद्र कुमार डॉ हिमांशु डॉ ब्रजेश डॉ राजाराम डॉ आलोक गुप्ता पेरावेट सुखवीर मुनेंद्र रंजीत पप्पू सौरव कुलदीप संजीव के अलावा ग्राम प्रधान पति चोबसिंह उपस्थित रहे।
न्यूज़ रिपोर्ट सत्यम मिश्रा
तहसील हेड बिसौली
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)