Ticker

10/recent/ticker-posts

क्रिकेट का जुनून : व्यापारी नेता कर्मचारी भी टीम बनाकर खेल रहे क्रिकेट


क्रिकेट का जुनून : व्यापारी नेता कर्मचारी भी टीम बनाकर खेल रहे क्रिकेट

घोड़ाडोंगरी / सतपुड़ा क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। नगर में चल रही इस क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर क्रिकेट प्रेमी इतने उत्साहित हैं कि व्यापारी नेता और कर्मचारी भी टीम बनाकर खेल मैदान में उतर रहे हैं ।आज ऐसा ही एक मुकाबला सतपुड़ा मैदान पर हुआ ।

जिसमें नगर के पान व्यवसाई योगेंद्र चौकसे भाजपा नेता आभास मिश्रा, कर्मचारी समीर पाठक की अगुवाई में बम राधे क्रिकेट क्लब के नाम से टीम मैदान में उतरी ।

जिसका मुकाबला बजरंग हीरापुर की टीम से हुआ । हीरापुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 94 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम बम राधे क्रिकेट क्लब लक्ष्य प्राप्त करने के पहले ही ऑल आउट हो गई और मैच हीरापुर की टीम ने जीत लिया । रोमांचक रहे इस मुकाबले में दर्शकों ने खासा लुत्फ उठाया ।