*नवागत चौकी प्रभारी अरुण कुमार सिंह संभाला निवास चौकी का पद भार*
*नवागत चौकी प्रभारी निवास का क्षेत्रीय भ्रमण,दूकान व्यवसायों को दी हिदायत,रोड़ पर नहीं लगना चाहिए समान*
सिंगरौली/सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत निवास चौकी में नवागत चौकी प्रभारी अरुण कुमार सिंह को निवास चौकी का मिला कमान। बता दें कि पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश द्वारा जिला पुलिस बल में उप निरीक्षक जीतेन्द्र सिंह भदौरिया को निरीक्षक पद का कार्यवाहक प्रभार दिए जाने के फलस्वरूप निवास चौकी में नवागत चौकी प्रभारी अरुण कुमार सिंह को दायित्व सौंपा गया है।तत्पश्चात 11जनवरी 24को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान महुआगांव व निवास बाजार में रोड़ के किनारे अतिक्रमण कर लगाएं गए दूकान दारों को समझाइश देते हुए बताया कि आवागमन में अवरुद्ध न हो किसी प्रकार की आम जनमानस को दिक्कतें न आए जिसकी दृष्टिगत रखते हुए सभी दूकान दारों को हिदायत दी गई,रोड़ पर किसी प्रकार की कोई दूकान,समान नहीं लगाएं अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी। भ्रमण के दौरान चौकी प्रभारी अरुण कुमार सिंह,प्रधान आरक्षक आशीष त्रिपाठी,आरक्षक सम्पत सिंह,प्रवीण पाण्डेय सहित स्टाप मौजूद रहे।
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)