Ticker

10/recent/ticker-posts

धनारी थाना पुलिस ने शांति भंग करने लड़ाई पर आमदा व्यक्तियों का किया चालान!


धनारी थाना पुलिस ने शांति भंग करने लड़ाई पर आमदा व्यक्तियों का किया चालान!

  सम्भल (लल्ला सलमानी) सम्भल जनपद के धनारी थानाथन्तर्गत ग्राम कनुआ नगला में पार्टी प्रथम की 1.यशोदा पत्नी मदनपाल उम्र करीब 30 वर्ष 2. संतोष पत्नी जयसिंह उम्र करीब 20 वर्ष 3. अमरवती पुत्री मिहिलाल उम्र करीब 18 वर्ष 4. कालो पत्नी मिहिलाल उम्र करीब 50 वर्ष निवासी गण ग्राम कन्हुआ नगला थाना धनारी जनपद सम्भल । व पार्टी द्वितीये के 1.धर्मवती पत्नी सेवाराम उम्र करीब 38 वर्ष । 2.हरप्यारी पत्नी कुन्दन उम्र करीब 40 वर्ष । निवासी गण ग्राम कन्हुआ नगला थाना धनारी जनपद सम्भल । दोनो पक्षों में पुरानी जमीन व रास्ते में निकलने को लेकर आमादा फसाद थे सभी का चालान अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में किया गया । व ग्राम ग्राम मानकपुर वीरेन्द्र पुत्र रामफल निवासी मानकपुर थाना धनारी जनपद सम्भल रास्ते में ठिये गाढने को लेकर आमादा फसाद था हम पुलिस वालो ने वीरेन्द्र पुत्र रामफल उपरोक्त को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन नही माना और उत्तेजित होने लगा । उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में किया गया। ये जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक धनारी जनपद सम्भल दी है।