Ticker

10/recent/ticker-posts

जिलास्तरीय युवा उत्सव मे श्री साईं शैल मंगलम महाविद्यालय के छात्रों ने दिखाया अपना कौशल




*जिलास्तरीय युवा उत्सव मे श्री साईं शैल मंगलम महाविद्यालय के छात्रों ने दिखाया अपना कौशल*

*(सिंगरौली)*
उच्च शिक्षा विभाग म. प्र. शासन के निर्देशानुसार अग्रणी शासकीय महाविद्यालय बैढ़न मे होने वाले जिलास्तरीय युवा उत्सव मे विभिन्न विधाओं मे स्थानीय अशासकीय *श्री साईं शैल मंगलम महाविद्यालय, सिंगरौली* के छात्र -छात्राओं ने गत वर्षो की भाँती इस वर्ष भी अपना लोहा मनवाया व विभिन्न विधाओं मे हिस्सा लेते हुए प्रतिभागियों ने जीत का परचम फहराया। वर्तमान परिवेश मे बच्चियों व महिलाओ की वास्तविकता को प्रतिबिम्बित करते हुए अत्यंत मार्मिक एकांकी *"चिड़िया"* का नाट्यमंचन दर्शकों की आँखों मे आंसू लाने को विवश कर दिया व प्रथम पुरुस्कार विजेता रहा, अन्य विधाओं जैसे *कोलाज* मे बी. सी. ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा *जागृति सिंह* ने प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया, *वाद विवाद* प्रतियोगिता मे *"विकसित भारत:2047, एक दूरदर्शी सपना या एक अजेय वास्तविकता"* विषय पर विपक्ष मे बोलते हुए बी.कॉम. प्रथम वर्ष की *अनिशा कुमारी* ने प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया व उक्त विषय पर पक्ष मे बोलते हुए *श्री साईं शैल मंगलम कॉलेज* की बी. कॉम. अंतिम वर्ष की छात्रा *पलक सिंह* ने द्वितीय पुरुस्कार प्राप्त किया, समूह नृत्य (महुआ झरे ) को द्वितीय पुरुस्कार जिलास्तरीय युवा उत्सव मे *श्री साईं शैल मंगलम महाविद्यालय* के छात्रों ने फिर दिखाया अपना करिश्मा -
उच्च शिक्षा विभाग म. प्र. शासन के निर्देशानुसार अग्रणी शासकीय महाविद्यालय बैढ़न मे होने वाले जिलास्तरीय युवा उत्सव मे विभिन्न विधाओं मे स्थानीय अशासकीय *श्री साईं शैल मंगलम महाविद्यालय, सिंगरौली* के छात्र -छात्राओं ने गत वर्षो की भाँती इस वर्ष भी अपना लोहा मनवाया व विभिन्न विधाओं मे हिस्सा लेते हुए प्रतिभागियों ने जीत का परचम फहराया। वर्तमान परिवेश मे बच्चियों व महिलाओ की वास्तविकता को प्रतिबिम्बित करते हुए अत्यंत मार्मिक एकांकी *"चिड़िया"* का नाट्यमंचन दर्शकों की आँखों मे आंसू लाने को विवश कर दिया व प्रतिभागियों मे पायल कुशवाहा व टीम को प्रथम पुरुस्कार प्राप्त हुआ , अन्य विधाओं जैसे *कोलाज* मे बी. सी. ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा *जागृति सिंह* ने प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया, *वाद विवाद* प्रतियोगिता मे *"विकसित भारत:2047, एक दूरदर्शी सपना या एक अजेय वास्तविकता"* विषय पर विपक्ष मे बोलते हुए बी.कॉम. प्रथम वर्ष की *अनिशा कुमारी* ने प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया व उक्त विषय पर पक्ष मे बोलते हुए *श्री साईं शैल मंगलम कॉलेज* की ही बी. कॉम. अंतिम वर्ष की छात्रा *पलक सिंह* ने द्वितीय पुरुस्कार प्राप्त किया, *पेंटिंग* मे बी. कॉम. द्वितीय वर्ष की *पूजा बैस* को द्वितीय पुरुस्कार, *रंगोली* मे बी. कॉम. द्वितीय वर्ष की *रितु कुमारी* ने द्वितीय पुरुस्कार प्राप्त किया, *समूह नृत्य* (महुआ झरे ) की प्रतिभागियों मे *बिंदु बैस व टीम* को द्वितीय पुरुस्कार प्रदान किया गया व वर्तमान राजनितिक परिदृश्य पर व्यंग करते हुए अभिनीत नाटक के प्रतिभागियों शाहीन परवीन व टीम को तृतीय पुरुस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं की उपस्थिति मे *"श्री साईं शैल मंगलम महाविद्यालय* के छात्र छात्राओं की मुख्य भूमिका रही व पुरे उत्सव के दौरान उनकी धूम मची रही। महाविद्यालय के युवाउत्सव कार्यक्रम प्रभारी मो. जावेद, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी स. प्रा. रामजी शुक्ला व स. प्रा. अर्पिता विस्वास ने बच्चों का उचित मार्गदर्शन किया व शासकीय महाविद्यालय मे महाविद्यालय प्रतिनिधी के रूप मे उपस्थित रहते हुए छात्र छात्राओ का उत्साह वर्धन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या अनुपमा श्रीवास्तव, निदेशक,गोपाल जी श्रीवास्तव, स्टाफ कॉउन्सिल अनिल केशरी एवं अन्य सहायक प्राध्यापकों मे दिनेश श्रीवास्तव, कुलदीप कौर, अरविन्द बैस, विनोद विश्वकर्मा, किरण सिंह, पूनम झा, अश्विनी कुमार सिंह, सनिल दास ने सभी प्रतिभागियों को बधाईया व शुभकामनायें प्रेषित की।