यूपी के बलिया से दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है, यहां एक महिला टीचर ने स्कूल परिसर के अंदर अपने दुप्पट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की खबर लगते ही सभी लोग सकते में हैं। स्कूल में शोक की लहर है। परिजन को इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा है, अभी तो उनकी बेटी सरकारी टीचर की ट्रेनिंग ले रही थी। सबकुछ ठीक था, अचानक इस घटना ने एक की पल में सबकुछ तबाह कर दिया। जानकारी के अनुसार, पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, उसमें महिला टीचर ने इसके पीछे की वजह के बारे में बताया है.
दरअसल, बलिया स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान स्कूल की 25 साल की प्रशिक्षु अध्यापिका का कथित तौर पर किसी से प्रेम संबंध था, इसी प्रेम संबंध को लेकर परिजन ने कथित तौर पर टीचर को डांटा था। इसके बाद ही महिला टीचर ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम पकवाइनार स्थित स्कूल के एक भवन की है जहां प्रशिक्षु अध्यापिका प्रिया गिरि (25) ने दुपट्टे से फंदा लगा लिया। उन्होंने आगे बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचीं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मौके से एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है जिसका परीक्षण किया जा रहा है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रिया का रसड़ा क्षेत्र के निवासी एक युवक से प्रेम संबंध था जिसे लेकर परिजनों ने उसे डांटा था। उन्होंने बताया कि इसी बात से नाराज होकर प्रिया ने कथित तौर पर यह कदम उठाया।
www.newsnationexpress.in
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)