जल भराव से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन.

Notification

×

Code 1

JOIN & SUBSCRIBE

जल भराव से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन.

Tuesday, July 15, 2025 | Tuesday, July 15, 2025 Last Updated 2025-07-15T16:30:46Z
    Share


*उझानी-जल भराव व गंदगी से परेशान कांवड बाजार के दुकानदारों ने किया प्रदर्शन*************

उझानी बदांयू 15 जुलाई।

 बरेली मथुरा हाइवे स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के निकट लगे कांवड़ बाजार के दुकानदारों ने आज दुकानों के सामने हो रहे जलभराव, गन्दगी व पीडब्ल्यूडी द्वारा खोदे गए नालों के विरुद्ध प्रदर्शन किया।

दुकानदारों में देवकीनंदन ने बताया कि हमलोगों की यह दुकानें गौशाला के नेतृत्व में लगी हैं यहाँ प्रत्येक दुकानों से गौशाला ने 27000 रूपये प्रत्येक दुकान के हिसाब से वसूला है।

लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं दिया यहाँ पर हल्की बूंदाबांदी से कीचड़ का दलदल बन जाता है। कांवड़ियों का जब रैला आता है तो गंदगी देख आगे बढ जाता है।

नगर पालिका परिषद द्वारा कोई भी साफ सफाई नहीं की जा रही है । पीडब्ल्यूडी द्वारा हमारी दुकानों के आगे करीब पांच फिट का नाला खोद दिया है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

इस बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरीश त्यागी से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि कांवड़ पर्व के मद्देनजर समस्त सफाई नायकों को कांवड़ मार्ग पर विशेष सफाई अभियान चलाने का आदेश जारी किया गया है और मैं स्वयं इस सफाई अभियान का निरीक्षण करता हूँ सम्बंधित सफाई नायक के साथ जाकर मैं वहाँ विशेष सफाई अभियान चलवाता हूँ ।

धरना प्रदर्शन में अभिषेक गुप्ता, वीरपाल,ब्रजेश, दिव्याराम,रामसेवक आदि मौजूद रहे ।


 न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस से ब्लॉक हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट