सिलहरी। सिविल लाइन थानाक्षेत्र के गांव नगलाशर्की में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए विषैला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।
थाना कुंवर गांव क्षेत्र के गांव बावट की निवासी रज्जू देवी पत्नी ओमप्रकाश ने अपनी बेटी 25 वर्षीय अनीता की शादी करीब सात वर्ष पहले नगला शर्की गांव निवासी ललित उर्फ ठाकुर के साथ की थी। मायके पक्ष का कहना है कि ससुराल वाले दहेज में बाइक व रुपये की मांग करते थे।आरोप है कि शनिवार को सुबह पति , देवरानी,देवर, सास ने जमकर अनीता को पीटा और दो दिन से भूखा प्यासा रखा। इसके बाद सभी ने मिलकर उसे कोई विषैला पदार्थ खिला दिया। बरेली एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान अनीता ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)