बदायूं। हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव गढि़या पैगंबरपुर में रिश्तेदारी में आए ग्रामीण को कुछ लोग सात अक्तूबर को युवती की तलाश कराने के बहाने बुला कर ले गए। ग्रामीण के लड़के पर लड़की को ले जाने का आरोप है। ग्रामीण का कोई सुराग नहीं लगने पर उसकी पुत्री ने पुलिस को तहरीर देकर पांच लोगो के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बरेली के थाना सुभाष नगर के गांव अंगूरी टांडा निवासी नईमा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि करीब दो माह पहले लखीमपुर से एक लड़की को उसका भाई भगा ले गया था। इस मामले में लखीमपुर जिले के सिंगाई थाने में लड़की पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसी डर की वजह से उसके पिता जुमराती अपनी रिश्तेदारी गढिया पैगम्बरपुर थाना हजरतपुर में दुलारे के यहां आकर रहने लगे। 7 अक्तूबर को लड़की पक्ष के लोग कार से आए और जुमराती को लड़की को तलाश कराने की बात कहते हुए अपने साथ ले गए। उस समय गांव के काफी लोग मौजूद थे। उसी दिन शाम को लड़की पक्ष के लोगों ने बताया कि जुमराती घर पर खाना खा रहे थे और कहीं भाग गए। उनका कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लड़की पक्ष के जव्वार, रुस्तम, लाल मोहम्मद, कलाम, अजीम व उस्मान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)