बदायूं : मेला ककोड़ा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। शासन प्रशासन की ओर से मेले का जायजा भी लिया जा रहा है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए हर बात का ध्यान रखा जा रहा है। इस बार मेले में मार्ग चौड़े बनाए जा रहे हैं।
आपको बता दें की ककोड़ा मेला रुहेलखण्ड का मिनी कुंभ मेला कहा जाता है। इस मेले में मेला कोतवाली बनकर तैयार हो चुकी है, मेला कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक वेदपाल सिंह को बनाया गया है। वेदपाल सिंह ने सोमवार को ककोड़ा मेला स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ मार्ग, सफाई व्यवस्था आदि अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। वहीं पर खेतों में खड़ी गन्ने की फसल को काटने के लिए खेत स्वामियों को कहा जिस समय रहकर गन्ने की फसल काट सकें । जिससे जाम की स्थिति न हो। मेले के परिसर में फसलों की कटाई का कार्य चल रहा है। किसान अपनी फसलों को काट रहे हैं। मेले तक पहुंचने वाला मार्ग पूरी तरह तैयार हो चुका है।जबकि मेले से आने वाला मार्ग फसल की कटाई की वजह से आधा अधूरा है। गन्ना, धान, बाजरा की फसलें किसानों द्वारा काटी जा रही है।
उप संपादक अवध वीर सिंह की खास रिपोर्ट
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)