Ticker

10/recent/ticker-posts

गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में वकीलों का प्रदर्शन।

बदायूं। पिछले दिनों गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में जिला मुख्यालय पर वकीलों ने धरना प्रदर्शन किया। प्रशासन व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बल कलक्ट्रेट के सामने तैनात रहा । करीब एक घंटे तक चले प्रदर्शन में कलक्ट्रेट के आस पास जाम लग गया। वकीलों ने अपनी मांग रखते हुए ज्ञापन सौंपा तब कहीं जा कर जाम खुल सका।

गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ता हर जिले में प्रदर्शन कर रहे हें। सोमवार को जिले के वकीलों ने करीब 12 बजे कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। वकीलों ने जमकर नारेबाजी की। न्यायिक कार्य से विरत रहे। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा को सौंपकर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता ने बताया कि गाजियाबाद में जमीन के मामले में सुनवाई के दौरान जज से वकीलाें की कहासुनी हुई। जज अपने कक्ष में चले गए, लेकिन अधिवक्ता वहां नहीं हटे। पुलिस कर्मियों ने लाठीचार्ज कर वकीलों को वहां से हटाया। पुलिस कर्मियों ने वकीलों की ओर से कुर्सियां भी फेंकी गईं। इससे कई अधिवक्ता घायल हो गए। अध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ की गई अभद्रता स्वीकार नहीं है।
इस दौरान बार के महासचिव सुरजीत सिंह ने अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे की वापसी, आरोपी जज के खिलाफ कार्रवाई के लिए हाईकोर्ट की तरफ से शासन स्तर से पत्र लिखने और न्यायालय परिसर में पुलिस हस्तक्षेप को रोकने की मांग की। इस मौके पर राधारमण गुप्ता, सचिव जिला बार एसोशिएशन संदीप मिश्रा, अध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह, प्रदीप शर्मा, राजीव सक्सेना, विपिन यादव आदि मौजूद रहे। 

वजीरगंज से मोहित शर्मा की खास रिपोर्ट