बदायूं। परिषदीय स्कूलों में बुधवार से दिवाली की छुट्टियां पड़ जाएंगी। इसके बाद बच्चों को चार नवंबर को स्कूल आना होगा।
जिले में 29 अक्तूबर को धनतेरस है, लेकिन इस दिन परिषदीय स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई कराई जाएगी। परिषदीय स्कूलों के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, 30 अक्तूबर से दीपावली की छुट्टियां शुरू होंगी। दीपावली, गोवर्धन और भैया दूज के चलते परिषदीय स्कूलों में दो नवंबर तक अवकाश रहेगा, जबकि तीन नवंबर को रविवार है। इसलिए सभी परिषदीय स्कूल अब चार नवंबर को खुलेंगे। ऐसे में लगातार पांच दिन तक स्कूल बंद रहेंगे।
इन पांच दिनों की छुट्टी से दूसरे जनपदों के रहने वाले शिक्षकों को काफी राहत मिलेगी। ऐसे शिक्षक 29 अक्तूबर को स्कूल की छुट्टी के बाद अपने घर के लिए निकल जाएंगे, हालांकि चार नवंबर को सभी स्कूलों में एक परीक्षा भी आयोजित होगी। जिसमें प्रतिभागी कक्षा के सभी बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इस परीक्षा को संपन्न करने के लिए सभी शिक्षकों को भी रविवार तक अपने-अपने जनपद से आना पड़ जाएगा।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)