उघैती (बदायूं)। थाना उघैती क्षेत्र में एक जनसेवा केंद्र पर सोमवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाश आ धमके। बदमाशों ने तमंचा निकालकर लूटपाट करने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा लिया। दोनों बदमाश बाइक को छोड़कर जंगल की तरफ भागने लगे। लोगों को पीछा करते देख दोनों गन्ने के खेत में घुस गए। ग्रामीणों ने पूरे गन्ने के खेत को घेर लिया। सूचना पर उघैती के अलावा बिल्सी, बिसौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस और ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया। दूसरे की तलाश कई घंटे ड्रोन के माध्यम से की गई, लेकिन वह लोगों को चकमा देकर भाग निकला। पकड़े गए बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है।
थाना क्षेत्र के उघैती शर्की निवासी अरविंद पुत्र सत्यवीर गांव स्वरुफपुर में जनसेवा केंद्र चलाता है। जनसेवा केंद्र पर उसने पंजाब नेशनल बैंक की मिनी शाखा भी खोल रखी है। सोमवार अपराह्न एक बजे लूटपाट करने के इरादे से दो बाइक सवार बदमाश जनसेवा केंद्र पर पहुंच गए। एक बदमाश ने जैसे ही तमंचा निकाला तो ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई।
लोगों के बीच खुद को घिरता देख बदमाशों ने बाइक छोड़ पैदल ही दौड़ लगानी शुरू कर दी। बदमाशों के पीछे लोग भी दौड़ पड़े। लोगों को आता देख दोनों बदमाश एक गन्ने के खेत में घुस गए। लोगों ने घेराबंदी कर गन्ने के खेत को खंगालना शुरू कर दिया। तीन थानों की पुलिस के साथ सीओ बिल्सी भी पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने एक बदमाश को हिरासत में ले लिया। लगभग चार घंटे तक ड्रोन के माध्यम से दूसरे बदमाश की तलाश पुलिस करती रही, लेकिन जब उसका कुछ पता नहीं चला तो पुलिस और ग्रामीण लौट गए।
अगर ग्रामीण के हाथ आ जाते बदमाश तो जान बचाना होता मुश्किल
बदमाशों को देख लोग काफी आक्रोशित थे। इसी के चलते कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद हर कोई बदमाशों को पकड़ने के लिए प्रयास करने लगा। लोग इतने आक्रोशित थे कि अगर बदमाश हाथ आ जाते थे तो उनके साथ में मारपीट की जा सकती थी। इससे कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी।
लाइसेंसी बंदूक लेकर भी पहुंचे लोग
जिस किसी को भी गन्ने के खेत में बदमाशों के होने की जानकारी मिली तो तमाम लोग अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर मौके पर पहुंच गए। एक अधेड़ ग्रामीण के हाथ में बंदूक देख लोगों ने जब पूछा कि बंदूक क्यों लेकर आए हो तो ग्रामीण ने कहा कि अगर बदमाश दिख जाए तो उन्हें गोली मार दूंगा।
मौके से एक बदमाश को पकड़ लिया गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - उमेश कुमार, सीओ बिल्सी
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)