Ticker

10/recent/ticker-posts

बहाने से घर में किया बंद, फिर बोली- मेरी बेटी से शादी करो।


बदायूं। बहाने से घर बुलाकर युवक के घरवालों को युवती के परिजनों ने घर में बंद कर लिया और बेटी से जबरन शादी का दबाव बनाने लगे। मना करने पर झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। मौका पाकर युवक की बहन से डायल 112 पुलिस बुला ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव पडौआ निवासी राजेंद्र ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया है 17 मार्च समय अपराह्न करीब दो बजे वह अपनी पत्नी व बेटी के साथ घर में बैठे थे। उसी समय पड़ोस का ही सुमित प्रभाकर घर आया और कहा कि मम्मी ने आप सभी लोगों को घर पर बुलाया है। कुछ काम है।
बकौल राजेंद्र, हम तीनों उसके घर चले गए। घर पर उसकी मां सुमन, भाई जानू उर्फ आदित्य कुमार, बहन डौली उर्फ ज्योति मौजूद थे। सुमन ने हम लोगों से बैठने को कहा। जैसे ही हम बैठे तभी जानू ने मैन गेट का ताला अंदर से लगा दिया। इस पर प्रार्थी ने सुमन से पूछा कि ताला क्यों लगवाया तो उन्होंने कहा- अभी थोड़ी देर रुको बताएंगे।
सुमन ने कहा कि मेरी पुत्री डौली से अपने लड़के हेमेंद्र प्रताप की शादी कर दो। जब मना किया तो सुमन, उसकी पुत्री व उसके पुत्रों ने उसके व पत्नी के साथ अभद्रता की। बलात्कार के मुकदमे में पूरे परिवार को जेल भिजवाने की धमकी दी। उधर, मौका पाकर पुत्री शालिनी सिंह जीने से निकलकर दूसरी छत से होकर बाहर निकल गई। उसने 112 पुलिस बुला ली।
पुलिस ने सुमन के घर के दरवाजे को जबरदस्ती खुलवाया, तब हम सभी लोग बंधनमुक्त हो सके। उस समय मोहल्ले व पड़ोस के काफी लोग जुट चुके थे। सुमन व उसके परिजन, उसके परिवार के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखवाने की धमकी देते थे। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शिकायत एसएसपी से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी। इसके बाद न्यायालय का सहारा लिया। अब कोर्ट के आदेश आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।