Ticker

10/recent/ticker-posts

बदायूं के उझानी सीएचसी चिकित्साधीक्षक ने पल्स पोलियो जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.


बदायूं के उझानी सीएचसी चिकित्साधीक्षक ने पल्स पोलियो जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बदायूं के कस्बा उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शनिवार 4 बजे के आसपास सरोजिनी नायडू प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने एक पल्स पोलियो जन जागरुकता अभियान के तहत एक रैली निकली । इस रैली को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सर्वेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। चिकित्साधीक्षक डॉ० सर्वेश कुमार ने बताया पल्स पोलियो अभियान 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से शुरू होकर नगर के मार्गो से होती हुई नगर पालिका परिषद के प्रांगण में समाप्त हुई ।
इस अवसर पर चिकित्साधीक्षक डॉ० सर्वेश कुमार, डॉक्टर प्रभाकर मिश्रा, आयुष रस्तोगी, शिशिर कुमार, सौरभ सक्सेना समेत विद्यालय की शिक्षिका गुलशन,फ़िरोशिमा, भावना आदि मौजूद रहीं।

 जिला हेड रिपोर्टर जयपाल की रिपोर्ट बदायूं