Ticker

10/recent/ticker-posts

उझानी क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने वाले अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया.


उझानी क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने वाले अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया, पैर में लगी गोली

बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हिरदेश कठेरिया एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेंद्र द्धिवेदी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी डॉ० देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम हेतु रात्रि गश्त व संदिग्ध वाहन / व्यक्तियों की चेकिंग अभियान के तहत शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि थाना उझानी क्षेत्र के कछला वितरोई मोड़ से मुजरिया रोड पर चौकी कछला प्रभारी उ०नि० कपिल कुमार मय पुलिस बल के रात्रि गश्त करते हुए रोड किनारे जंगल को जाने वाले कच्चे रास्ते पर खड़ी एक संदिग्ध बिना नम्बर प्लेट की स्विफ्ट डिजायर कार रंग सफेद को चैक करने हेतु गाडी की तरफ बढ़ते समय कार सवार द्धारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ किए गए फायर में अभियुक्त मौ० अहमद पुत्र यासीन निवासी ग्राम सिरसी थाना हजरतनगर गढ़ी जिला संभल के बांए पैर में गोली लगने से घायल हुए अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मौ० अहमद उपरोक्त के कब्जे से पुलिस पार्टी पर फायर करने में प्रयुक्त एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय नाल में लगा खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस व मौके पर खड़ी बिना नम्बर प्लेट स्किट डिजायर कार सफेद रंग की बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक दो दिसंबर 2025 को थाना उझानी क्षेत्र में उसका कंटेनर खराब हो गया था। जिसे वहीं छोड़कर चले गए थे। उसी कंटेनर को देखने आया था । थाना उझानी पुलिस द्धारा उक्त कंटेनर को पूर्व में ही लावारिस में दाखिल कर चौकी कछला पर खड़ा करा दिया था। घायल अभियुक्त मौ० अहमद उपरोक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त मौ० अहमद के विरुद्ध विभिन्न अपराधों के कई मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियुक्त मौ० अहमद उपरोक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट बदायूं