*स्वर्ण अकैडमी फॉर फ्यूचर एजुकेशन महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण*
बिल्सी
आज 5 जुलाई ,11 बजे को स्वर्ण अकैडमी फॉर फ्यूचर एजुकेशन कॉलेज मे स्मार्टफोन बाटे गये कॉलेज के प्रैंसिपल डॉ विनय कुमार शर्मा ने बताया फिलहाल कुछ बच्चों को स्मार्टफोन बाटे गये ओर कुछ के आने अभी बाकी है.बिल्सी क्षेत्र मे पहला एक कॉलेज था जिसमे ,B.S.C है. अब इसमें D.PHARMA के भी एडमिशन बहुत. जल्द शुरु हो जयंगे.
कॉलेज के M.D वरुण मिश्रा भी रहें उपस्थित
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत लाभार्थी छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन मुख्य अतिथि बिल्सी क्षेत्रीय विधायक श्री हरीश शाक्य जी की उपस्थिति में वितरित किए गए।
स्मार्टफोन पाकर बच्चों के खिल उठे चेहरे
इस मोके पर महंत श्री संजीव गुरु जी.सौरव विद्यार्थी. अनामिका सिंह अदिति शर्मा.अमित कुमार. ब कॉलेज के M.D वरुण मिश्रा भी रहे
रितिक कुमार तहसील प्रभारी
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)