Ticker

10/recent/ticker-posts

Good Job : भानु मेमोरियल ट्रस्ट बबराला द्वारा तृतीय वर्षगांठ के उपलक्ष में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया l


 भानु मेमोरियल ट्रस्ट  बबराला द्वारा तृतीय वर्षगांठ के उपलक्ष में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया 


बबराला/संभल 


नोटरी क्लब बबराला गंगा एवं भानु मेमोरियल ट्रस्ट  बबराला द्वारा तृतीय वर्षगांठ के उपलक्ष में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ राहुल यादव एवं उनकी टीम द्वारा नेत्र संबंधी समस्याओं जैसे मोतियाबिंद काला पानी नाखूना  एवं  एवं अन्य नेत्र संबंधी समस्याओं की जांच एवं निवारण किया गया शिविर के अंतर्गत 102 मरीजों की जांच की गई शिविर का प्रारंभ दीपक जलाकर एवं स्वर्गीय भानु प्रताप श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित करके किया गया जिसमें समाजसेवी दीपक यादव नगर पंचायत अध्यक्ष बबराला हर्षवर्धन वार्ष्णेय,  डॉक्टर कैलाश वार्ष्णेय  डॉ बीएस यादव डॉक्टर एसपी यादव,एडवोकेट चिंता हरण  सिंह यादव, डॉ राहुल यादव की गरिमाई उपस्थिति रही l

बबराला/संभल 


नोटरी क्लब बबराला गंगा एवं भानु मेमोरियल ट्रस्ट बबराला द्वारा तृतीय वर्षगांठ के उपलक्ष में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ राहुल यादव एवं उनकी टीम द्वारा नेत्र संबंधी समस्याओं जैसे मोतियाबिंद काला पानी नाखूना एवं एवं अन्य नेत्र संबंधी समस्याओं की जांच एवं निवारण किया गया शिविर के अंतर्गत 102 मरीजों की जांच की गई शिविर का प्रारंभ दीपक जलाकर एवं स्वर्गीय भानु प्रताप श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित करके किया गया जिसमें समाजसेवी दीपक यादव नगर पंचायत अध्यक्ष बबराला हर्षवर्धन वार्ष्णेय, डॉक्टर कैलाश वार्ष्णेय डॉ बीएस यादव डॉक्टर एसपी यादव,एडवोकेट चिंता हरण सिंह यादव, डॉ राहुल यादव की गरिमाई उपस्थिति रही l