Ticker

10/recent/ticker-posts

किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की 24 वीं पुण्यतिथि पर सचिन पायलट ने श्रद्धांजलि अर्पित की


किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की 24 वीं पुण्यतिथि पर सचिन पायलट ने श्रद्धांजलि अर्पित की


दौसा, किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की 24 वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को आगरा रोड़ स्थित जिरोता व भंडाना गांव में बने स्मारक पर सर्वधर्म प्रार्थना और पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित हुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर जिरोता व भंडाना गांव में बने स्मारक पर उमड़ा जनसैलाब वहीं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सचिन पायलट सहित बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सचिन पायलट ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा राजस्थान में जो परिणाम आए है उसके लिए में राजस्थान की जनता को बहुत धन्यावाद देना चाहता हूं हमने भाजपा को 11 जगह पराजित किया है। पायलट ने कहा जो सरकार डबल इंजन की थी चाह उत्तरप्रदेश की हो या हरियाणा की हो या राजस्थान की हो यहां जनता किसान और नौजवान ने एक स्पष्ट संदेश दिया है। गठजोड़ की सरकार बनी है किसी दल को को सरकार बनाने का बहुमत नही मिला है। एक खंडित जनादेश मिला है। पायलट ने कहा इस चुनाव के परिणाम से दमन की व प्रतिशोध की और भेदभाव की राजनीति नही चलेगी और संसद में जो पहले हुआ 147 सांसदों को निलंबित कर दिया था। मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया था। उस प्रकार की कार्रवाई को जनता ने पसंद नही किया है। राजेश पायलट की पुण्यतिथि के प्रोग्राम में सचिन पायलट के साथ सांसद और एमएलए के पहुंचने के बाद कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे है। कांग्रेस के आठ सांसदों का पहुंचने के सियासी मायने है इस प्रोग्राम में गहलोत खेमे में रहे नेता भी पहुंचे है। इसे बदले हुए सियासी समीकरणों से जोड़कर देखा जा सकता है। पांच सांसद पायलट खेमे के जीतकर आए है। राजस्थान कांग्रेस की सियासत में गहलोत और पायलट खेमों के बीच शुरू से ही खिंचतान चलती रही है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा,करौली धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव,टोंक सवाईमाधोपुर सांसद हरीश मीणा, भरतपुर सांसद संजना जाटव, झुंझुनू सांसद बृजेंद्र ओला,चुरू सांसद राहुल कस्वा,बाड़मेर विधायक उम्मेदाराम बेनीवाल और गंगानगर सांसद कुलदीप इन्दौरा, बायतू विधायक हरीश चौधरी, दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह, तारानगर विधायक नरेन्द्र बुढानिया, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी,लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, किशनपोल विधायक अमीन कागजी,परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया, राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा,मंडावा विधायक रीटा चौधरी, कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया,संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया, रामगढ़ विधायक जुबेर खान,रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी, डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा, फुलेरा विधायक विधाधर चौधरी,सरदारशहर विधायक अनिल शर्मा, शाहपुरा विधायक मनीष यादव,बसेड़ी विधायक संजय जाटव, श्रीकरणपुर विधायक रूपिन्द सिंह कुन्नर ,हिंडौन विधायक अनिता जाटव, मुंडावर ललित यादव, खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक मांगीलाल मीणा,किशनगढ़ विधायक मनीष यादव, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व मंत्री ममता भूपेश, पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला, पूर्व विधायक जीआर खटाणा सहित कई पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक मौजूद रहे।