"मजहब के नाम देश को बंटने नहीं देंगे"
गंगा महोत्सव का हुआ शानदार समापन
ग्राम कटरा सहादतगंज में आयोजित गंगा महोत्सव काफी सफल रहा। हजारों की संख्या में श्रोताओं ने कवि सम्मेलन एवं भजन संध्या का आनंद लिया बनारस से पधारे हिंदुस्तान के सुप्रसिद्ध जादूगर राठी सिंह पटेल जी का जादू दर्शकों के सर चढ़कर बोला।
मां भागीरथी के "दिवस के उपलक्ष में ग्राम कटरा सहादतगंज में एक गंगा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें आकाशवाणी केंद्र बरेली की सुप्रसिद्ध भजन गायिका रुचि शुक्ला ने प्रथम दिन शानदार भजनों की प्रस्तुति रुचि शुक्ला के भजनों को श्रोताओं ने खूब सराहा।
कार्यक्रम के दूसरे दिन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें हास्य के हा हा हूती हस्ताक्षर देश के बड़े हास्य कवि पदम अलबेला ने अपनी कविताओं के माध्यम से लोगों को खूब हंसाया गुदगुदाया सिकंदराराहु से पधारे शिवम कुमार आजाद ने देशभक्ति की कविताओं से लोगों का मन जीत लिया।
उन्नति भारद्वाज ने जब यह पंक्तियां पढी़ कि "यू पी है भय मुक्त हमारी आज सुरक्षित नारी है " तो पूरे पंडाल में तालिया का महोत्सव देखने को मिला। कौमी एकता पर अपनी बात रखते हुए कार्यक्रम के संयोजक कवि कमलकांत तिवारी ने अपने पंक्तियां कुछ यूं कहीं
"मां भारती के शीश को कटने नहीं देंगे
सम्मान अपनी भूमि का घटने नहीं देंगे सौगंध दिखाओ आज मेरे प्यारे दोस्तों मजहब के नाम देश को बंटने नहीं देंगे।
कवि सम्मेलन में सरोज सरगम मिलन कुमार मिलन रामू सिंह, रविंद्र शर्मा सहित अन्य कवियों ने काव्य पाठ किया। कवि सम्मेलन का शानदार संचालन रायबरेली से पधारे नीरज पांडे ने किया।
गंगा महोत्सव के अंतिम दिन बनारस से पधारे हिंदुस्तान के श्रेष्ठ जादूगर राठी सिंह पटेल जी ने अपने जादू का जलवा बिखरे उनके जादू को देखने के लिए दूर-दूर से बड़ी संख्या में लोगों का आना हुआ। कार्यक्रम के आयोजक प्रताप हॉस्पिटल बरेली के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ वीरेंद्र प्रताप गंगवार रहे।
कार्यक्रम में शेर सिंह यादव,प्रत्येन्द्र गुप्ता,राधेश्याम भास्कर, सूरजपाल सिंह, राजपाल सिंह, बबलू शर्मा, मनीष शर्मा, सौरभ गुप्ता, दिनेश गुप्ता पुष्पेंद्र शाक्य,पिंटू जोशी, जवाहरलाल जोशी, हिम्मत सिंह यादव, संदीप तिवारी, सोनू तिवारी प्रमोद तिवारी,दिनेश चंद्र पालीवाल, सुभाष मिश्रा आदि लोगों का विशेष सहयोग एवं उपस्थिति रही
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)