Ticker

10/recent/ticker-posts

Education : श्रेष्ठा परीक्षा में आगरा के विद्यार्थियों ने लहराया परचम l

फोटो न्यूज आगरा
*श्रेष्ठा परीक्षा में आगरा के विद्यार्थियों ने  लहराया परचम*

 सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा श्रेष्ठा परीक्षा के घोषित परिणामों में अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद आगरा से 31 से अधिक छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। इनमें कक्षा नौ में 30 और कक्षा 11 में 01 विद्यार्थी शामिल है।

श्रेष्ठा परीक्षा में चयनित होने पर अभिभावकों ने अध्यापकों और छात्र-छात्राओं को बधाई दी। इस परीक्षा में केवल अनुसूचित जाति के कक्षा आठ और दस में अध्ययनरत वे छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय ढाई लाख से कम हो। कक्षा 9 व 11 के लिए पूरे भारतवर्ष के विद्यार्थियों हेतु कक्षा 9 एवं 11 के लिए सम्मिलित रूप से 3000 सीटें आवंटित हैं। इन विद्यार्थियों को आवासीय सीबीएसई विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान आगरा के प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में जनपद विभिन्न परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों के  छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। इसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाज़िरपुरा फतेहपुर सीकरी के छात्र विश्वेंद्र ने कक्षा 9 में प्रवेश हेतु राष्ट्रीय स्तर पर 62वीं रैंक व जयप्रकाश नारायण सर्वोदय इंटर कॉलेज इटौरा आगरा के छात्र विशाल ने कक्षा 11 में प्रवेश हेतु 32वीं रैंक हासिल कर जनपद को गौरवान्वित किया है। विकास क्षेत्र फतेहपुर सीकरी व बिचपुरी से 8-8, अकोला से 4, खंदौली से 3, अछनेरा,फतेहाबाद व खेरागढ से 2-2, बरौली अहीर, नगर क्षेत्र व जगनेर से 1-1 विद्यार्थी ने 1500 रैंक के अंदर अपना स्थान बनाया है। फतेहपुर सीकरी से पूर्व माध्यमिक विद्यालय दाऊदपुर,नाजिर पुरा, इमलाबाडा, सिरौली, अकोला से पूर्व माध्यमिक विद्यालय बल्हैरा, खेड़िया, बिचपुरी से पूर्व माध्यमिक विद्यालय दियोरैठा, मोहम्मदपुर, पथौली प्रथम, नानपुर, अरतौनी,  खंदौली से पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला अर्जुन व गढी राठौर, खेरागढ से पूर्व माध्यमिक विद्यालय कागारोल-प्रथम व पीपल खेडा, अछनेरा से पूर्व माध्यमिक विद्यालय किरावली, फतेहाबाद से पूर्व माध्यमिक विद्यालय भलोखरा व मुरावल,जगनेर से पूर्व माध्यमिक विद्यालय वरगवां खुर्द, नगर क्षेत्र से एम.डी.जैन इंटर कालेज के छात्र ने अपना स्थान अर्जित किया है।

जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान के उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डॉ. आईपीएस सोलंकी ने कहा कि बड़ी संख्या में इस परीक्षा में छात्र-छात्राओं का चयन हम सभी के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि भविष्य में जनपद के छात्र- छात्राओं की इसमें और प्रतिभागिता बढ़ायी जाएगी। ताकि और अधिक छात्र-छात्राएं अपना स्थान अर्जित कर जनपद को गौरवान्वित करें। इसकी प्रवेश परीक्षा एनटीए द्वारा मई को आगरा सहित देश के 42 शहरों के 59 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।