Ticker

10/recent/ticker-posts

हैवान बने दोस्त: नाबालिग को सात दिनों तक तड़पाया, मारने से पहले देखे थे पुलिस के थर्ड डिग्री वाले


हैवान बने दोस्त: नाबालिग को सात दिनों तक तड़पाया, मारने से पहले देखे थे पुलिस के थर्ड डिग्री वाले
कानपुर - श्याम गौड़ 
कानपुर के काकादेव में नाबालिग छात्र को बंधक बनाकर यातनाएं देने वाले आरोपी छात्रों ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। ऑनलाइन गेम हार जाने के बाद रुपये न लौटा पाने पर दो दोस्तों समेत 11 छात्रों ने नाबालिग को सात दिन तक दो अलग-अलग कमरों में बंधक बनाकर मारा। निर्वस्त्र कर चमड़े के पट्टे से पीटा, गैस लाइटर से तपाया।


इतना ही नहीं नाजुक अंग में रस्सी से ईंट बांधकर लटका दी थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। अभी पांच और आरोपियों की तलाश है। डीसीपी सेंट्रल रामसेवक गौतम ने फजलगंज थाने में प्रेसवार्ता कर बताया कि रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था।
इसमें 11 युवक एक नाबालिग को पीटते नजर आ रहे थे। वीडियो की जांच के बाद नीट की तैयारी कर रहे छात्रों समेत छह युवकों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवकों ने बताया कि नाबालिग ने ऑनलाइन गेम एविएटर खेलने के लिए उन लोगों से 20 हजार रुपये लिए थे। कहा था कि जीतने के बाद साढ़े तीन लाख रुपये देगा। गेम हार जाने के बाद नाबालिग रुपये नहीं लौटा पाया। इसी खुन्नस में आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।
*इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*
1-एन ब्लॉक काकादेव रानीगंज निवासी सरगना तनय चौरसिया : एक कोचिंग संचालक की कार चलाता है। बीफार्मा और डी फार्मा कर चुका है।
2-महोबा के श्रीनगर कोतवाली निवासी अभिषेक कुमार वर्मा (हाल पता आरएसपुरम, काकादेव) : नीट की कोचिंग कर रहा है।
3-सिद्धार्थनगर भिटिया निवासी योगेश कुमार विश्वकर्मा (हाल पता तिकोना पार्क आरएसपुरम, काकादेव) : नीट की कोचिंग कर रहा है। पिता सफाईकर्मी।
4-जौनपुर खालिसपुर निवासी संजीव कुमार यादव (हाल पता शास्त्रीनगर, काकादेव) : यूपीएससी की तैयारी कर रहा है।
5-हरगोविंद तिवारी निवासी ग्राम ईकरी लखना लवेदी इटावा थाना बकेवर : एसएससी की तैयारी कर रहा है। पिता किसान हैं और 80 बीघा खेती है।
6-शिवा त्रिपाठी निवासी सोनवर्षा थाना बकेवर इटावा : एसएससी की तैयारी कर रहा है। पिता की परचून की दुकान है।
इनकी तलाश: आकाश, उदय, पंकज, अनुज, नितिन, हर्षिल
पीड़ित छात्र ने रुपये के लिए दोस्त शिवा और केशव ने तनय उर्फ तन्मय से संपर्क किया। तनय के ऊपर पांच लाख का कर्ज था (ये वही तनय है, जिसने पीड़ित को लैंप लाइटर से तपाया और पीटा था)। ज्यादा रुपये मिलने के लालच में तनय और अन्य साथियों ने मिलकर उसे 20,000 रुपये दे दिए थे। रुपये वापस न मिलने पर 20 अप्रैल को सरगना नितिन ने पीड़ित को फोन कर अपने हॉस्टल बुलाया।
नाबालिग को बंधक बनाकर पट्टे से पीटा
तनय ने बताया कि नितिन ने पहले सबको शराब पिलाई। इसके बाद नाबालिग को पीटना शुरू किया गया। वे लोग चाहते थे कि पीड़ित को डरा-धमकाकर उसके घर से रुपये मंगवाए जाएं। तनय के मुताबिक पुलिस थर्ड डिग्री देते कई वीडियो देखे थे। इसके बाद नाबालिग को बंधक बनाकर पट्टे से पीटा। इसके बाद दूसरे कमरे में ले जाकर भी यातनाएं दीं।
इन धाराओं में दर्ज हुई रिपोर्ट
धारा 147: पांच या इससे अधिक व्यक्तियों का एकसाथ जुटना।
धारा 343: तीन या अधिक दिनों तक बंधक बनाकर अपराध करना
धारा 34: आपराधिक कार्य करने का आशय
323: मारपीट करना
307: जान से मारने की नीयत से हमला करना
348: किसी व्यक्ति को बंधक बनाकर धन अर्जित करने के लिए मजबूर करना
धारा 384: डरा-धमकाकर रंगदारी मांगना
धारा 506: धमकी देना
धारा 500: मानहानि के लिए दंड
धारा 7/8 पॉक्सो एक्ट, नाबालिग से छेड़छाड़ करना
धारा 67 आई एक्ट सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करना
डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि एविएटर एक ऑनलाइन गेम है। इसे खेलने वालों को अपना अकाउंट बनाना होता है। इसके बाद दो प्लेयर कहीं भी बैठे हों, गेम को एक साथ खेल सकते हैं। गेम में लड़ाकू विमान होता है, जिसे उड़ाना होता है। कौन कितनी देर तक विमान उड़ा लेता है, इस पर सट्टा लगता है, जिसका प्लेन पहले क्रैश हो जाता है, उसे हारी हुई रकम देनी पड़ती है। इस घटना में ऐसा ही हुआ। पीड़ित ने पुलिस को वह जगह भी बताई जहां यह गेम सिखाया जाता है।
आरएसपुरम स्थित वंशिका हॉस्टल निवासी तनय चौरसिया इस गैंग का लीडर है। उसने काकादेव के संजीव से रुपये लिए थे। पूरे मामले में पीड़ित के पड़ोस के गांव में रहने वाले शिवा और केशव की मुख्य भूमिका है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है