Ticker

10/recent/ticker-posts

एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि नांदरी गांव में पहुंचे डॉ.किरोड़ी समाज के पटेलों के साथ कर रहे है महापंचायत


गोवर्धन लाल वर्मा की रिपोर्ट 

*एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि नांदरी गांव में पहुंचे डॉ.किरोड़ी समाज के पटेलों के साथ कर रहे है महापंचायत*

दौसा। नांदरी उपद्रव मामले में एक्स पर एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा..कि.. दौसा के नादरी गांव में पहुचें आदरणीय कैबिनेट मंत्री बाबा डॉ किरोड़ीलाल मीणा जी समाज के पटेलों के साथ कर रहे हैं महापंचायत! यूजर ने पोस्ट लिखते हुए लिखा कि कुछ दिनों पहले सिकराय विधानसभा क्षेत्र के नांदरी ग्राम में हुई एक महिला के साथ दुखद घटना और उस दुखद घटना के बाद गांव में आपस में विवाद इतना उग्र हुआ कि कई लोग घायल हो गए पुलिस में सैकड़ो लोगों के खिलाफ मामले दर्ज हुए...आज स्थिति यह है कि पूरे गांव के अंदर घरों में ताले लगे हुए हैं 80% लोग गांव छोड़कर जा चुके हैं उनके मवेशी भूखे मरने पर मजबूर है सभी नेताओ ने नांदरी गांव को अपने हाल पर छोड़ दिया अब ऐसी विपत्ति के समय में जब कोई नेता वहां जाने की हिम्मत नहीं कर रहा है। क्योंकि ऐसे मामलों में भागीदारी से एक निश्चित समाज का टैग लग जाता है I यूजर ने एक्स पर लिखा कि.. ऐसी विपत्ति के समय बाबा ही हिम्मत कर सकते हैं। किसी भी समाज के दीन दुःखियो का मामला हो या किसी भी समाज की अस्मिता व जनता पर आई हर संकट की घड़ी में देर सवेर एक ही व्यक्ति आदरणीय डॉ. किरोडी लाल मीणा जी ने ही संभाला है। यूजर ने एक्स पर यह भी लिखा कि जब-जब भी सख्त जरूरत पड़ी है बाबा डॉ. किरोड़ी लाल जी को हमेशा सबसे आगे पाया है आज भी वैसे ही सामाजिक मामले को हल करने के लिए बाबा डॉ. किरोड़ी लाल जी........नांदरी गांव में शांति सद्भावना बरकरार रखने के लिए गांव के लोगों में प्रशासन के द्वारा जो डर पैदा हुआ है उसके बारे में लोगों से बात करने के लिए आज शाम को दौसा जिले के नांदरी गांव में सभी विधायकों के साथ पहुंचें है I इस दौरान पूरे गांव के लोगों से बात करेंगे पूरे मामले की जांच पड़ताल करेंगे साथ ही गांव में ही आज रात्रि विश्राम करेंगे। गांव के जो लोग पुलिस कार्रवाई के डर से गांव छोड़कर भाग गए हैं या पीड़ित हैं उन सभी का पक्ष जानकर उचित न्याय दिलाएंगे ऐसा हम सभी को भरोसा है I यूजर ने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि इसलिए बाबा दलीय राजनीति से ऊपर राजस्थान की जनता के दिलों पर राज करता है ऐसे सर्व समाज के साथी जनता के सेवक जननायक बाबा को दिल से सलाम है I