जिलाधिकारी से मिले शिवपाल
यादव,
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव आज जिला अधिकारी और प्रेक्षक से मिलने पहुंचे उन्होंने आरोप लगाया है कि बीती रात कई थानों की पुलिस ने लगभग 40 ग्राम प्रधानों को थाने के अंदर बंधक बना रखा है पुलिस यह दबाव दे रही है कि किसी भी सूरत में मतदान मिला किया जाए शिवपाल सिंह यादव का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है।
शिवपाल सिंह यादव आज जिला अधिकारी बदायूं से मिलने उनके कार्यालय पर पहुंचे इसके अलावा उन्होंने प्रेक्षक से भी मुलाकात की उन्होंने आरोप लगाया है कि बीती रात पुलिस ने लगभग 40 ग्राम प्रधानों को थाने के अंदर बंधक बना रखा है उनका कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से सीयूजी नंबर पर संपर्क साधा लेकिन फोन भी नहीं उठा ।उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी का एक शिष्ट मंडल चुनाव आयोग से मिलेगा। शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि चुनाव में किसी कीमत पर गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी यह बात अलग है कि इसके लिए उनको तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)