Ticker

10/recent/ticker-posts

सपा विधायक का अनोखा प्रदर्शन: एक मांग को लेकर छोड़ा चुनाव प्रचार, बाथ टब में दिया धरना; प्रशासन ने मानी बात


*सपा विधायक का अनोखा प्रदर्शन: एक मांग को लेकर छोड़ा चुनाव प्रचार, बाथ टब में दिया धरना; प्रशासन ने मानी बात*
कानपुर / श्याम गौड़

सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी ने शुक्रवार को नानाराव पार्क तरणताल चालू कराने के लिए बाथटब में धरना दिया। वह 14 माह से बंद इस स्वीमिंग पूल को तत्काल चालू करने की मांग कर रहे थे। पीएम के आगमन की पूर्व संध्या पर सत्याग्रह बताते हुए दिए गए धरने के दौरान पुलिस के साथ ही अपर नगर आयुक्त (द्वितीय) जगदीश यादव मौके पर पहुंचे।
विधायक ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर नगर आयुक्त को दिया। अपर नगर आयुक्त ने 4 मई को पूल चालू कराने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (केएससीएल) ने नानाराव पार्क स्थित जर्जर तरणताल का 14 करोड़ से सुंदरीकरण कराया है।
2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास और पिछले साल मार्च में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका लोकार्पण किया था, पर अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बावजूद इसे चालू नहीं किया गया। सपा विधायक ने शुक्रवार शाम करीब 5:00 बजे इस स्वीमिंग पूल के गेट के पास बाथ टब में बैठकर धरना दिया।
वे गर्मी का हवाला देकर इसे तत्काल चालू कराने की मांग कर रहे थे। अपर नगर आयुक्त ने उन्हें बताया कि इस पूल को चालू करने की तैयारियां की जा रही हैं। शुक्रवार को इसमें पानी भरने का कार्य पूरा हो गया। फिल्टर पंप चालू कर दिया है। पानी फिल्टर होते ही 4 मई की शाम को इसे चालू करा दिया जाएगा
विधायक ने बताया कि बीते साल जब प्रदर्शन किया था, पूल का पानी नीला था, लेकिन आज देखा तो पूल में काई लग चुकी है। जबकि करीब 14 करोड़ रुपए से इसे तैयार किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया था। मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया था, लेकिन आज तक शुरू नहीं हो सका है।
स्मार्ट सिटी के तहत नानाराव पार्क के अंदर बने स्वीमिंग पूल को 13.71 करोड़ रुपए से रेनोवेट किया गया है। इसे ओलंपिक के मानकों को देखते हुए तैयार किया गया है। ये स्वीमिंग पूल 50×18 मीटर का बनाया गया है। इसमें एक समय में 6 तैराकों द्वारा स्वीमिंग की जा सकती है। इसे पूरी तरह कवर्ड किया गया है। ये साल के 8 महीने प्रयोग में लाया जा सकेगा।