आजसू जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य की अध्यक्षता में कार्यसमिति की बैठक आयोजित।
देवघर: आजसू पार्टी देवघर जिला कार्यसमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सलोनटांड़ स्थित एक निजी बैंक्विट हॉल में आजसू जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सह पर्यवेक्षक के रूप में गोड्डा लोकसभा प्रभारी ब्रजमोहन कुमार उपस्थित रहे | उक्त बैठक में सर्वप्रथम देवघर जिले के सभी 10 प्रखंडों में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार को लेकर समीक्षा की गई तथा 196 पंचायत प्रभारीयो को दिशानिर्देश दिया गया कि प्रखंड स्तरीय बैठक के बाद अब पंचायत स्तर पर भी सभी 196 पंचायत में एनडीए के दोनों प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कल से ही शुरू कर देना है, जिससे 1 जून को होने वाले मतदान में एनडीए के दोनों गोड्डा एवं दुमका लोकसभा के प्रत्याशियों को भारी मत प्राप्त हो सके | साथ ही यह प्रस्ताव पारित किया गया की सभी 2662 ग्राम प्रभारी अपने-अपने ग्राम में घर-घर जाकर दोनों एनडीए के प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने का काम करेंगे | उक्त बैठक में सभी केंद्रीय पदाधिकारी, जिला कमेटी के पदाधिकारी, सभी 10 प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी, सभी 13 इकाइयों के पदाधिकारी एवं सभी 196 पंचायत प्रभारी उपस्थित थे |
रिपोर्ट - संवाददाता झारखंड
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)