किसान बिजली लाइनों के नीचे न रखे गेंहू की कटी फसल
बिल्सी - गेहूं की कटाई का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में तेज हवा के चलते तारों की स्पार्किंग से होने वाली आग की घटनाओं से बचाव के लिए बिजली निगम ने क्षेत्र के किसानों से हाईटेंशन लाइनों के नीचे की फसल को आंधी एवं तेज हवा चलने से पहले हटा लेने की अपील है। ताकि किसानों को किसी तरह का नुकसान उठाना न पड़े। जेई दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि किसानों की रबी की फसल गेहूं पककर तैयार हो चुकी है। ऐसे में फसल को आग से बचने के लिए खेतों के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइनों के नीचे एवं ट्रांसफार्मर के आसपास की फसल को सबसे पहले काटने को कहा है। उन्होने क्षेत्र के किसानों से अपील की गई है कि वह अपनी फसल को बिजली लाइनों के नीचे रखने से बचें। इसके अलावा किसानों को बिजली के साथ भी छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। ऐसा करना न केबल फसल के लिए बल्कि किसान के लिए भी खतरनाक है। बिजली के तारों में कुंडी न लगाएं व न ही लगाने दें। इससे तारें ढीली हो जाते हैं। ऐसे में आग लगने का खतरा और भी बढ़ जाता है। हर साल किसानों को आग से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। खेतों में गेहूं की फसल लगभग पक कर तैयार खडी इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि - आप पैदल बाईक गाडी टैक्टर या अन्य किसी भी वाहन पर हो तो रास्ते में बीड़ी सिगरेट का इस्तेमाल ना करे और अगर पीते भी है तो कृपया जलती बीड़ी सिगरेट तीली इधर-उधर ना फेंके और ना किसी और को फेंकने दें आपकी जरा सी लापरवाही किसी किसान की साल भर की मेहनत बर्बाद कर सकती हैं
बिल्सी से आर के आर्य
Social Plugin