लोकेशन बदायूं
23 .बदायूं लोकसभा के प्रत्याशी श्री मुस्लिम खां, 24. आंवला लोकसभा के प्रत्याशी श्री सैयद आबिद अली एवं 8 संभल लोकसभा के प्रत्याशी श्री शौकत अली के जन समर्थन में बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में बदायूं जनपद के कस्बा इस्लामनगर के निकट बिसौली रोड ग्राम कंधरपुर में विशाल चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया है विशाल चुनावी जनसभा को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री परम आदरणीय बहन कुमारी मायावती ने संबोधित किया अतः तीनों लोक सभा क्षेत्र की जनता से अपील कि अधिक से अधिक संख्या में ईस्ट मित्रों सहित सपरिवार अपने-अपने वाहनों से पहुंचकर चुनावी जनसभा को सफल बनाएं और बहन कुमारी मायावती जी के विचारों को सुुना विपक्ष पर हमलावर रही जय भीम जय बहन कुमारी मायावती बीएसपी की क्या पहचान नीला झंडा हाथी निशान का नारा दिया।
वजीरगंज से दीपक कुमार की रिपोर्ट
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)