बसपा के नेता ब कार्यकर्ता बसपा समर्थको को रेली में पहुंचाने के लिए नही करा सके वाहन की व्यवस्था ।
बिल्सी / देखा जाए तो पिछले दिनों में कई बसपा नेताओं ने सपा या भाजपा का दामन थाम लिया है जिसे देख बसपा नेता और समर्थको को बड़ा झटका लगा है इस के बाद भी बिल्सी के बसपा नेताओं की बड़ी कमी सामने आई हैं बसपा अध्यक्ष मायावती की आज हुई जनसभा में ले जाने के लिए बिल्सी के मो. सख्या 5 के कई बसपा समर्थको को कोई वाहन की व्यवस्था नही हुई मिली सूचना के अनुसार बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के कई बसपा नेताओं से फोन से संपर्क किए जाने पर भी नेताओं द्वारा कोई उचित जनाब नही मिलने पर बसपा समर्थको के मन उदास होते दिखे मो. सख्या 5 के अंबेडकर पार्क पर करीब 2 से 3 घंटे इंतजार कर सभी बसपा समर्थक अपने घर वापस लौट गए अगर कस्बा बिल्सी में ही ये हाल है तो बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में क्या हालात रहे होंगे बसपा नेताओं की इन छोटी छोटी गलतियों से बसपा सरकार का बड़ा नुकसान न हो जाए।
तहसील हेड रिपोर्ट/ आर के आर्य
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)