अखिल भारतीय अभिभावक महासंघ ने लगाया बुक एक्सचेंज मेला, अभिभावकों के लिए बना संजीवनी
कानपुर-(श्याम गौड़) कानपुर में नि:शुल्क बुक एक्सचेंज मेला परिवारों के चेहरे पर मुस्कान की वजह बन गया है इस मेले में जिन परिवारों को अपने बच्चों के लिए नए सेशन की किताबें मिली है उन परिवारों की खुशी का ठिकाना नहीं है अखिल भारतीय अभिभावक महासंघ की ओर यह बुक एक्सचेंज मेले का आयोजन किया जा रहा है अखिल भारतीय अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने बताया कि इसका मकसद मध्यम वर्गीय परिवार का आर्थिक बोझ कम करना है नए सेशन में नई किताबें खरीदने के लिए अभिभावकों को हर साल पांच से दस हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं जबकि बुक एक्सचेंज प्रोग्राम में अभिभावकों को पुरानी किताबें देकर नए सेशन के लिए किताबें मिल जा रही हैं हालांकि जिन अभिभावकों के पास पुराने सेशन की किताबें नहीं है, वो भी इस बुक एक्सचेंज प्रोग्राम में शामिल होकर नए सेशन की किताबें हासिल कर सकते हैं
अखिल भारतीय अभिभावक महासंघ के महामंत्री नवीन अग्रवाल ने बताया कि शिक्षा व्यवस्था में बदलाव एवं शिक्षा के बढ़ते व्यापारी करण पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है अभिभावक भी इस लूट व्यवस्था में बदलाव चाहते है जो की एक छोटी सी पहल है अगर सभी लोग जागरूक हो जाएं तो निश्चित रूप से इस शिक्षा व्यवस्था में बदलाव होगा जिससे हर घर शिक्षा घर घर शिक्षा का दीप जल सके क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा परिवार, समाज और राष्ट्र में बदलाव आ सकता है साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि पूरे देश में सभी विद्यालयों की किताबें एक होनी चाहिए जिससे प्राइवेट स्कूलों की कालाबाजारी बंद हो एक देश, एक पाठ्यक्रम, एक मूल्य होना चाहिए यही अखिल भारतीय अभिभावक महासंघ की मांग है अब तक बुक एक्सचेंज मेले में लगभग 300 लोगों ने बुक एक्सचेंज का लाभ उठाया है मेले का आयोजन शिवाय पैलेस 85/71 अफीम कोठी चौराहा कानपुर में किया जा रहा है
किताबें पाकर हुए खुश हुए बच्चे एवं अभिभावक : मेले में पहुंचे अभिभावकों के मुताबिक, मध्यवर्गीय परिवार के ऊपर नए सेशन में काफी आर्थिक बोझ पड़ जाता है. यूनिफॉर्म, स्कूल बैग सभी खरीदने होते हैं. बुक एक्सचेंज कार्यक्रम में अनेक बच्चों नए सेशन की किताबें पाकर काफी खुश हैं उन्हें इस पहल से काफी रुपये की बचत हुई है सभी अभिभावकों ने इस पहल के लिए अखिल भारतीय अभिभावक महासंघ को धन्यवाद किया है पुस्तक एक्सचेंज मेले में खास योगदान देने वालों में प्रमुख रूप से अध्यक्ष राकेश मिश्रा, महामंत्री नवीन अग्रवाल, संजीव चौहान, नितिन मिश्रा, पम्मी मल्होत्रा, मीनाक्षी गुप्ता, मोहिनी कटियार एवं संस्था के अनेक लोगों का योगदान रहा
Social Plugin