*गोवर्धन लाल वर्मा की रिपोर्ट*
*नगर परिषद की सफाई व्यवस्था पर खड़े हो रहे सवाल,शहर के वार्ड 3 में नाले भरे कचरे से लोग परेशान*
(ग्राउंड रिपोर्ट) NEWS NATION EXPRESS
दौसा। जिला मुख्यालय स्थित सैंथल मोड़ के पास ज्योति कॉलोनी वार्ड 3 में बने नालों के अंदर भरा कचरा और बदबूदार पानी से लोग परेशान है वहां नालों में भरा कचरा देखने के बाद नगर परिषद की अनदेखी एवं दोषपूर्ण कार्यशैली के चलते अनेक स्थानों पर नालों में कचरे के ढेर नगर परिषद के सफाई व्यवस्थाओं की पोल खोलने में काफी है। पानी निकासी कैसे हो जब नाले कचरे से अटी हुई है। ज्योति कॉलोनी वार्ड 3 में रहने वाले रमेशचंद्र और ललिता सैनी ने बताया कि सड़क नाले बना दिए लेकिन आज तक इन नालों की सफाई नही कराई। कॉलोनी की सड़क से गुजरते समय बदबू इतनी आती है की मुंह पर कपड़ा लगाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कई बार नालों की सफाई के लिए नगर परिषद को शिकायत कर चुके लेकिन कोई सुनने वाला नही है कॉलोनी ही क्या ये पूरा शहर सड़ रहा है। आसपास के होटल वाले शाम के वक्त सारा कचरा इन नालों में डाल जाते है। रमेशचंद्र ने बताया कि नालों में जो पाइप लगे हुए है उसके अंदर कचरा न जाए उसके लिए उन्होंने लोहे का भारी जाल बनवाकर लगवाया था जिसे भी कोई निकाल कर ले गया। उसके बाद लकड़ी का जाल बनाकर लगाया है। ताकि कचरा पाइप के अंदर न जा सकें। नालों के अंदर और सड़कों पर कचरे के ढेर भी नगर परिषद की और से स्वच्छता एवं सौन्दर्यीकरण का ढिंढोरा पिट कर स्वच्छता का संदेश आए दिन दिया जा रहा हैं। जबकि ज्योति कॉलोनी वार्ड 3 सहित अन्य स्थानों पर नालों के अंदर भरे पड़े कचरे के ढेर सफाई व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है।
Social Plugin