*विजेता एवं उप विजेता टीम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने दिया पुरस्कार।*
चितरंगी क्षेत्रांतर्गत बगदरा के नदमनिया में प्रीमियम चैलेंज कप सीजन 7 का फाइनल मुकाबला नेवारी v/s भटवारी के बीच खेला गया जिसमें भटवारी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन का 12 ओवर में लक्ष्य दिया जिसका नेवारी टीम ने बल्लेबाजी करते हुए महज 43 रन बनाकर खिलाड़ी आल आउट हो गए जिसमे भटवारी टीम विजेता व नेवारी टीम उप विजेता रही। इस मुकाबले में खिलाड़ी विनय 56 रन की शानदार पारी खेलते हुए मैन ऑफ द मैच रहे तो वहीं पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले आल राउंडर खिलाड़ी प्रदीप सिंह 93 रन 7 विकेट लेकर मैन आफ द सीरीज रहे।इस फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चनानागेंद्र सिंह ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया जिसमे विजेता को ट्रॉफी सहित दस हजार रुपए नगद, व उप विजेता को ट्रॉफी सहित पांच हजार रुपए नगद पुरस्कार प्रदान किया गया तथा अच्छा प्रदर्शन करने वाले विजेता, उप विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने शुभकामनाए दी।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच कुलकवार तीरथ प्रसाद गुर्जर , अध्यक्षता कर रहे जिला सह संयोजक आईटी सेल भाजपा सिंगरौली गिरीश उपाध्याय विशिष्टअतिथि राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय ,बृज नारायण उपाध्याय , धर्मेन्द्र मिश्रा , फालगो सिंह , ग्राम पंचायत बीछी के सरपंच सुरेंद्र प्रताप सिंह , रजनीश सिंह शा.प्रा. शाला नदमनिया प्रधानाचार्य राजेस्वर प्रसाद उपाध्याय , पूर्व सरपंच करौंदिया रामाधार कोल रामनरेश कोल , लाल सुंदर सिंह बैस, नंदकुमार तिवारी , रंगीलाल बैगा , संतोष बैस , नागेन्द्र वैस राम सजीवन कोल , एवं आयोजन के प्रमुख कार्यकर्ता शिवम उपाध्याय,शुशील उपाध्याय एवं समिति के समस्त सदस्य,दर्शक,ग्रामवासी व खिलाड़ियो के साथ हजारों की संख्या में खेल प्रेमियों ने मैच का आनंद उठाया।
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)