Ticker

10/recent/ticker-posts

विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह l


सिंगरौली जिले के विकसित भारत संकल्प यात्रा की अग्रसर कड़ी में चितरंगी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुकहर एवं ग्राम पंचायत कुड़ैनिया में शामिल होकर राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने डबल ईंजन की सरकार की उपलब्धियों को सरोकार कर मोदी की गारंटी को आश्वस्त करते हुए लोगों को संबोधित किया कि सामाजिक भेदभाव को भूलकर विकास के लिए एक हों, भारतवासी बनें, इसीलिए प्रधानमंत्री जी ने चार जातियां बताईं
दलित, महिला, युवा और किसानकिसान हम सभी लोग हैं। खेती का उचित मूल्य, आसान किसानी, किसान के परिवार की समुचित देखभाल होने से 60% भारतीय बेहतर जीवन जी सकेंगे।क्योंकि कि 60%लोग किसान हैं।सिंचाई की गारंटी, समुचित आपदा प्रबंधन की गारंटी है।किसान सम्मान निधि अमृत है किसानों के लिए, मजबूत खेती मजबूत भारत।महिला 
रूढ़ियों से मुक्त होकर आगे बढ़ रही हैं।
राजनैतिक अधिकारों का परिणाम है कि हमारी बहनें, सरपंच, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायक, सांसद बन रही हैं।लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी ने समाज के बच्चियों के प्रति नजरिए में बदलाव लाने का काम किया है।अब कोंख में हत्या नहीं होती।नवयुवक
अपने सपनों को आकार देना चाहता है।
प्रशिक्षण और पूंजी देने का काम मोदी सरकार और एमपी सरकार कर रही है।दलितों को भी साथ लेना हमारी सरकार की योजनाएं हैंआवास योजना, गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान कार्ड , हर घर नल से जल , उज्ज्वला गैस योजना , सिकल सेल के विरुद्ध अभियान , क्षय रोग के विरुद्ध अभियान वंचितों, गरीबों को लाचारी, अभाव से बाहर लाकर विकास के मुख्य धारा से जोड़ रही है। उक्त अवसर पर राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह के अलावा जनप्रतिनिधि एवं बीजेपी के नेता कार्यकर्ता साथ ही तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिश्चंद्र द्विवेदी आर आई बृजेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य प्रशासनिक अमला ग्राम पंचायत सचिव सरपंच व स्थानीय जनसमूह मौजूद रहा।