जिला बदायूं से
ओ.पी.सिंह दिवाकर ने बढ़ाया एडवोकेट समाज सेवी भारत सिंह का मनोबल और कहा कि हम सब लोग कंधे से कंधा मिलाकर राजकीय इंटर कॉलेज की लिए शासन प्रशासन से पूरा प्रयास कर रहे हैं और राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना हर हालत में शासन प्रशासन से करवा कर ही रहेंगे
*खेड़ा जलालपुर पुख्ता के 45km के आस पास कोई भी राजकीय इंटर कॉलेज नहीं है*
दातागंज तहसील के ग्राम पंचायत खेड़ा जलालपुर पुख्ता में कोई भी राजकीय इंटर कॉलेज न होने के कारण बेटियां शिक्षा से रह जाती है वंचित जबकि सूत्रों के मुताबिक दातागंज तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है खेड़ा जलालपुर पुख्ता जिसमें 26 मजरा लगते हैं 12 हजार से 15 हजार के बीच की आबादी है जिससे 26 मजरा ही नहीं बल्कि 45 किलोमीटर के दायरे में लगने वाले सभी गांव के बच्चे और बेटियों की शिक्षा अधूरी रह जाती है जबकि सरकार का मिशन है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सरकार के इस मिशन को पूरा करने में आज से डेढ़ माह से खेड़ा जलालपुर पुख्ता के समाजसेवी एडवोकेट भारत सिंह इंटर कॉलेज की मांग कर रहे हैं उनका मानना है कि बेटे तो दूर-दूर विद्यालयों में जाकर शिक्षा ग्रहण कर लेते हैं लेकिन बेटियों को बेटियां होने की वजह से दूर जाने से परिवारजन चिंचित रहते हैं और दूर बेटियों को पढ़ने नहीं भेजते जिससे बेटियां पढ़ नहीं पाती हैं जबकि बेटियों की शिक्षा को सरकार ने बहुत ही ज्यादा बढ़ावा दिया है कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित न रहने पाए इसको लेकर सरकार के विचार हैं समाजसेवी भारत सिंह से मिलकर वहां के लोगों से बात की और हम दोनो ने लोगों को अपना पूरा प्रयास करने का भरोसा दिलाया कि हम लोग आपकी आवाज को उठाएंगे
और आपके पास पड़ोस में एक इंटर कॉलेज की मांग को लेकर शासन और प्रशासन से कॉलेज बनवाय जाने का पूरा प्रयास करेंगे
वजीरगंज से दीपक कुमार की रिपोर्ट
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)