Ticker

10/recent/ticker-posts

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनारी के मेन गेट पर पड़े गोवंश को नोचते रहे कुत्ते जिम्मेदार बेखबर!




 सम्भल जिला में धनारी थाना क्षेत्र के कस्बा बस स्टैंड धनारी पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मैन गेट के आगे चार दिन से एक बीमार गौवंश पड़ा था लेकिन कोई भी जिम्मेदार देखने वाला नहीं था आखिर गोवंश तड़प तड़प कर मर गया लेकिन उसे देखने वाला कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति फिर भी वहां नहीं पहुंचा इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर तथा फार्मेसी ने भी प्रधान तथा सचिव को बार-बार कॉल किया और फोन पर झूठा आश्वासन मिलता रहा वहीं मृत पड़े गौवंश को कुत्ते नौचते रहे तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनारी के गेट के आगे पड़े गोवंश पड़े पड़े शब सङ गया और उसमें से गंदी-गंदी बदबू आने लगी जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों तथा आसपास के रहने वाले लोगों को दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह बैल करीब दो-तीन दिन से पड़ा पड़ा सड़ रहा है जिससे गंदी बदबू आ रही है और मरीज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है फार्मासिस्ट ने बताया कि कोई दो तीन व्यक्ति बैलगाड़ी के द्वारा इन गोवंशों को यहां पर छोड़कर गए थे तब यह गोवंश बीमार अवस्था में थे वही ग्रामीणों ने भी यही बताया कि दो तीन लोग बैलगाड़ी से इन दोनों गोवंश को लेकर आये और यहाँ छोड़ कर चले गए इसके बाद यह गोवंश बीमार अवस्था में तड़प तड़प कर यही मर गया तथा ग्रामीणों के द्वारा ग्राम सचिव तथा प्रधान को भी कई बार सूचना दी गई लेकिन कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति यहां देखने को भी नहीं आया एक उत्तर प्रदेश के राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता से चीक चीककर अपील कर रहे हैं कि गोवंश की रक्षा करो आवारा गोवंश मवेशियों को नजदीकी गौशाला में पहुंचाएं तथा गोवंश का इस्तेमाल करके गोवंश को ना छोड़े लेकिन लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं आज धनारी के कस्बा बस स्टैंड धनारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मैन गेट के आगे दो गोवंशीय मवेशी बैल बीमार अवस्था में तड़प तड़प कर मर गए धनारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मैन गेट के सामने मृत पड़े गोवंश बेल को आवारा कुत्ते बुरी तरह खींच रहे हैं तथा मृत पड़े गोवंश बेल के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों तथा पास पड़ोसियों तोता आसपास रहने वाले ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही जब इस बात की जानकारी ग्राम सचिव तथा प्रधान से की गई तो पता चला कि दोनों लोग आपस में एक दूसरे को बताने का खेल खेल रहे हैं जब सचिव से जानकारी ली गई तो वह प्रधान को जानकारी देने की बात कहने लगे।