कॉलेज में मेरी मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत ।
शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कार्यक्रम प्रभारी प्रो हेमंत निरापुरे द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवीसिंह सिसोदिया के संरक्षण में *मेरी मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर अभियान* की महाविद्यालय में शुरुआत की गई ,एवं कार्यक्रम में इस अभियान की महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रो हेमंत निरापुरे ने कहा की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में प्रसिद्ध तमिल कवि एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुब्रमण्यम भारती की जन्म जयंती के उपलक्ष में बड़े पैमाने पर संपूर्ण देश में अद्वितीय बहुभाषी उत्सव आयोजित किये जा रहे हैं उसी कड़ी में आज महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में *मेरी मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर अभियान* की शुरुआत की गई जिसमें महाविद्यालय छात्र सहित समस्त स्टाफ से आह्वान किया गया कि वर्तमान में हम अधिकांश लोग अपनी मूल मातृ भाषा को छोड़कर अंग्रेजी भाषा में अपने हस्ताक्षर करते हैं और हमें अपनी भाषा में हस्ताक्षर करना आता ही नहीं है अतः अब हमें इस अभियान के माध्यम से अपनी मूल मातृभाषा में भी हस्ताक्षर करने के अभियान को मातृभाषा में हस्ताक्षर करते हुए,स्वयं ही नहीं बल्कि अपने आसपास के सभी लोगों को मातृभाषा में हस्ताक्षर करने हेतु प्रेरित करना चाहिए , आज इसकी शुरुआत महाविद्यालय में सूचना पटल पर सभी लोगों के द्वारा अपने मातृभाषा में हस्ताक्षर कर की गई, इस अवसर पर महाविद्यालय से कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ देवीसिंह सिसोदिया,डॉ साहेबराव झरबड़े, डॉ यासमीन जिया,डॉ अजय चौबे, डॉ दामोदर झारे, प्रो भूपेंद्र पाटणकर, प्रो खेमराज महाजन, योगेश प्रजापति, रत्नेश जैन, मोहित भोपते, आकाश,भूमिका भोपते, राम भगत यादव प्रेम सिंह मनीष मालवीय , शोभा मगरदे, सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं संपूर्ण स्टाफ मौजूद रहा l
* आशीष पेंढारकर की रिपोर्ट *
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)