*ब्लूमिंग फ्लावर्स इंग्लिश स्कूल बिसौली में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया l*
बिसौली / बदायूं / उत्तर प्रदेश
कस्बा बिसौली के ब्लूमिंग फ्लावर इंग्लिश स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया।
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत यातायात के नियम बताए गए, इस अवसर पर सभी बच्चों ने जागरुकता रैली निकाली, सभी बच्चों ने अपने द्वारा बनाए गए पोस्टर आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया l
सड़क सुरक्षा जागरूकता के अन्तर्गत लोगों को यातायात नियमाें के प्रति जागरूक करने एवं जिला में हो रहे सड़क दुर्घटनाआें में कमी लाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला सड़क सुरक्षा समिति के छात्र-छात्राओं ने लोगों को यातायात नियमों तथा दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति,परिजन को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के संबंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा ने बच्चों को नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई एवं अपने घर पर भी सभी लोगों को जागरूक करने के लिए कहा l
विद्यार्थियों और शिक्षकों के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए और दूसरों को बचाया जाये इस संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को किस प्रकार कम किया जाए इस पर भी विद्यार्थियों से विचार-विमर्श किया गया।
ज्यादातर मृत्यु एवं दुर्घटना बाइक से हो रही है। इससे पता चलता है कि बाइक के अधिक रफ्तार से चलाने और लापरवाही से वाहन चलाने के मामले ज्यादा है। बिना हेलमेट/सीट बेल्ट आदि के इस्तेमाल के बिना गाड़ी ड्राइव करने से और अल्कोहल सेवन करने, ट्रिपल राइड से दुर्घटना होती है। इसलिए बाइक व कार चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट आवश्यक है। साथ ही सड़क सुरक्षा के सदस्यों ने सभी से अपील की, कि वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें और ना ही किसी को करने दे। थोड़ी सी चूक सड़क दुर्घटना का कारण होती है। सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर जोर दिया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रबंधक श्री संतोष कुमार सक्सेना, स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा, उप प्रधान चार्य पंकज चौहान, पी.टी.आई देवांश सक्सेना एवं देवेश सक्सेना, राममनोहर सक्सेना, टी पी सिंह, अभिषेक पाल, ओमेंद्र यादव, अखिलेश सक्सेना, अर्पित, आरती, सोनल, प्रभा शर्मा, ममता पाठक, निधि शर्मा, चंचल, ज्योति सिंह, सुधा मिश्रा, सुनीता जौहरी, पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहें l
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)