Ticker

10/recent/ticker-posts

Sport - विकासखंड स्तरीय दिव्यांग छात्र/छात्राओं की हुई खेलकूद प्रतियोगिता ।

विकासखंड स्तरीय दिव्यांग छात्र/छात्राओं की हुई खेलकूद प्रतियोगिता ।

( दिव्यांग छात्रों को माला पहनकर टीका लगाकर
स्वागत किया गया)

घोड़ाडोंगरी । विश्व विकलांग दिवस कार्यक्रम अंतर्गत विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जनपद शिक्षा केंद्र घोड़ाडोंगरी के कार्यालय परिसर में किया गया ।उक्त कार्यक्रम में विकासखंड की कक्षा 1 से 8 में दर्ज दिव्यांग 104 छात्र/छात्राओं ने अपने अभिभावक एवं शिक्षकों के साथ उपस्थित होकर कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक विभिन्न विधाओं में भाग लिया । उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन माल्यार्पण एवं पूजन के साथ बीआरसी श्री पी.सी.बोस द्वारा किया गया तथा दिव्यांग बच्चों को टीका लगाकर माला पहनकर उनका स्वागत किया गया। दिव्यांग छात्रों की जनपद शिक्षा केंद्र में कुर्सी दौड़ ,चम्मच दौड़, 100 मीटर दौड़, मेहंदी ,रंगोली ,चित्रकला प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं में दिव्यांग छात्र/छात्राओं ने सहभागिता की जिसमें विभिन्न विधाओं में हुई प्रतियोगिता में विकासखंड स्तर पर प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान अनेक छात्र/छात्राएं रहे । कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्र/छात्राएं एवं उनके अभिभावकों एवं अतिथियों को भोजन एवं स्वल्पाहार कराया गया । कार्यक्रम के अंत में विभिन्न विधाओं में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को जनपद शिक्षा केंद्र प्रभारी श्री पी.सी.बोस जी द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया एवं उपस्थित सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जनपद शिक्षा केंद्र के एम.आर.सी. श्री सुभेष मालवीय द्वारा महत्वपूर्ण सहभागिता की गई एवं बीएसी मुकेश सरयाम, श्री बैठे, शिरिश वर्मा जन शिक्षक ललित मालवीय,दिनेश यादव,सुनील मालवीय,धीरज यादव लेखापाल नेहा दुबे द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया । कार्यक्रम का सफल मंच संचालन नितेश राठौर द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन बीआरसी श्री पी.सी.बोस द्वारा किया गया । कार्यक्रम समापन पश्चात सभी छात्र प्रसन्नता एवं उत्साह पूर्वक अपने अभिभावकों एवम शिक्षको के साथ घर गए। विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्राओं को जिला स्तरीय कार्यक्रम 14 दिसंबर 2023 को बैतूल में होगा जिसमें घोड़ाडोंगरी के छात्रों को सम्मिलित कराया जायेगा ।



आशीष पेंढारकर की रिपोर्ट