बदायूं के वसावनपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी पिकअप को मारी टक्कर, रामलीला में जा रहे 8 कलाकार घायल हुए
बदायूं । जनपद अलीगढ़ से पिकअप द्वारा रामलीला के कलाकर थाना उझानी क्षेत्र के अब्दुल्लागंज गांव में चल रही रामलीला में शामिल होने जा रहे थे। वह मंगलवार की सुबह पांच बजे के आसपास जैसे ही बदायूं के थाना मुजरिया क्षेत्र के बसावनपुर गांव के पास पहुंचे तभी पिकअप का डीजल खत्म हो गया । तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें सहसवान के दौलतपुर गांव के रहने वाले धर्मपाल पुत्र पर्वत, अलीगढ़ के टप्पल गांव के रहने वाले देवदत्त पुत्र दुर्गा प्रसाद, मथुरा के नवझील के रोहित पुत्र विलन, मयंक पुत्र सर्वेश, अमरचंद्र, अजय पुत्र बृजेश, उमेश पुत्र हरिकेश व मोनी पुत्री देवी सिंह घायल हो गए । घायलों की चीख पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंच गए । वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलो को उझानी सीएचसी में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। वहीं ट्रक चालक फरार हो गया। जिसे पुलिस तलाश कर रही है।
जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट उझानी बदायूं
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)