Ticker

10/recent/ticker-posts

बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा में नकली खाद बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़.

*बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा में नकली खाद बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़* 


बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव दूनपुर के बुध बाजार के नजदीक स्थित एक गोदाम में मंगलवार रात नकली खाद बनाने का गोरखधंधा पकड़ा गया है। कृषि विभाग की टीम ने रात एक बजे छापा मारा। यहां से बड़ी मात्रा में नकली खाद बरामद हुई है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में खलबली मच गई। 



जानकारी के अनुसार, गोदाम में लंबे समय से नकली खाद बनाने और उसे विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करने का काम चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर कृषि विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छापा मारा। छापेमारी के दौरान गोदाम से कई बोरों में नकली खाद, खाली थैले, रासायनिक पदार्थ और पैकिंग मशीनें बरामद की गईं।

जांच के लिए भेजे गए खाद के नमूने 
अधिकारियों के मुताबिक, मौके से कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जबकि गोदाम को सील कर दिया गया है। बरामद खाद के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। विभाग ने इस मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि किसानों को ठगने और फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 *दीपक कुमार की रिपोर्ट*