*पांच हजार रुपये रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार,*
बदायूं जिले के आसफपुर ब्लॉक क्षेत्र में तैनात ग्राम विकास अधिकारी गौरव कुमार को एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बिसौली कोतवाली ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। जानकारी के अनुसार इस्लामनगर कस्बे के मोहल्ला काजी टोला निवासी पूर्व सैनिक सुरेश ने शिकायत की थी कि पिपरिया गांव में राशन की दुकान खोलने के प्रस्ताव पर रिपोर्ट देने के लिए गौरव कुमार ने 25 हजार रुपये की मांग की थी। बाद में पांच हजार रुपये तय हुए थे।
बृहस्पतिवार को ग्राम विकास अधिकारी ने सुरेश को मिलने बुलाया। सुरेश की सूचना पर एंटी करप्शन टीम भी पहुंच गई। ग्राम विकास अधिकारी ने सुरेश से पांच हजार रुपये लिए। इसी दौरान टीम ने रंगेहाथ उसे दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
*बदायूं से दीपक कुमार की रिपोर्ट*
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)