बदायूं के उझानी में जुलूसे मौहम्मदी की रही धूम,सरकार की आमद मरहवा , आका की आमद मरहवा की गूंजी सदाएं
बदायूँ के कस्बा उझानी में शुक्रवार 9 बजे के आसपास बारह रवि उल अव्वल का त्योहार शानो शौक़त के साथ मनाया गया ! जुलूसे मोहम्मदी का आगाज़ जामा मस्जिद से हुआ । जुलूस में पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब की शान में लगे इस्लामी नारों से इलाका गूंज उठा । पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश का जश्न जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।वहीं जामा मस्जिद के पेशे इमाम ने हज़रत मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने की लोगों से अपील की !
उन्होंने कहा कि इस्लाम हमें प्यार मोहब्बत और इख़लास से रहने की सीख देता है ! हमें बुराइयों से बचते हुए नेक और ईमान के रास्ते पर चलना चाहिये उसके बाद में उन्होंने मुल्क व क़ौम की सलामती के लिये अल्लाह से दुआ की । वहीं जगह जगह पर जुलूसे मौहम्मदी पर लोगों ने जमकर फूल बरसाए और साथ ही लंगर किया। वहीं जुलूसे मौहम्मदी तय शुदा रास्ते से होते हुए नवाव खां के मकबरे पर पहुंचा । जुलूसे मौहम्मदी देखने को लोगों का सैलाव उमड़ पड़ा । जहां जुलूसे मौहम्मदी का समापन्न हो गया। इस अवसर पर जामा मस्जिद के सदर डॉ० नईमुद्दीन, मुबारक भाई, सलाउददीन, असलम पहलवान, असलम कुरैशी, अनवर खान, इक्तिदार अशरफ उर्फ पप्पू, बब्लू सैफी, अमन, जमीर खान, फईमउज्जमा, चांद मौहम्मद, रहीस अहमद उर्फ गुडडू, मौहम्मद अजीम, मौहम्मद नदीम अंसारी समेत हजारों लोग मौजूद रहे।
जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट बदायूं
SOCIAL PLUGIN (PLEASE FOLLOW US)