Ticker

10/recent/ticker-posts

युवक पर चार लोगों ने लाठी डंडों से हमला किया.


बदायूं के सहसवान कस्बे के न्यायालय परिसर में तारीख करने आए युवक पर चार लोगों ने लाठी डंडों से हमला किया, जिला अस्पताल में हुई मौत

बदायूं के थाना जरीफनगर क्षेत्र के जतकी गांव के रहने वाले 40 वर्षीय मु. मियां पुत्र अलीजान का मारपीट का मुकदमा न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट सहसवान चल रहा था। मु. मियां तारीख करने न्यायालय में आए थे। गुरुवार 11:40 पर गुलसबाब, शादाब, अल्ताफ, फिरोज निवासीगण ग्राम बाजपुर थाना सहसवान बदायूं ने सहसवान कस्बे के न्यायालय परिसर में लाठी डंडों से लैस होकर आए और मु. मियां पर हमला बोल दिया। किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने मु. मियां को बचाया। जिससे मु. मियां गंभीर रूप से घायल हो गए। तो परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां गुरुवार 9 बजे रात मु. मियां की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ पहले ही मुकदमा दर्ज हो चुका है। फिलहाल अस्पताल के कर्मचारियों ने मु. मियां के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और पुलिस को सूचना दे दी है।

 जिला हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट बदायूं