1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर 'सेवा पखवाड़ा' की शुरुआत
मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से जुड़ा 'सेवा पखवाड़ा' कार्यक्रम 19 सितंबर से शुरू होगा। इस दौरान देशभर में स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, स्थानीय उत्पादों के मेल आदि सामाजिक कल्याण से जुड़े कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
2. युवा व पर्यावरण: उत्तरप्रदेश में 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
यूपी सरकार ने ‘सेवा पर्व’ पहल के अंतर्गत 17 सितंबर से अक्टूबर 2 तक 15 लाख पौधे लगाने का कार्यक्रम रखा है। इसमें आमजन, सरकारी एजेंसियाँ, वन विभाग आदि मिलकर काम करेंगे।
3. पुरी रत्न भंडार के रेनोवेशन के बाद आभूषणों का पुनर्स्थापन
ओडिशा के पुरी जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की सुरक्षा और मरम्मत के बाद, आभूषणों को वापस वहां स्थानांतरित किया जाएगा। यह कार्य 23 सितंबर को किया जाना है।
4. व्यापार एवं विदेश नीति: भारत-यूएई के बीच निवेश और व्यापार समझौते पर विचार-विमर्श
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 18-19 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा कर भारत-यूएई उच्च स्तरीय संवाद समूह की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यावसायिक साझेदारी बढ़ाने व निवेश के नए अवसरों की समीक्षा होगी।
5. खगोल एवं धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण घटना: सूर्यो ग्रहण 21 सितंबर को
21 सितंबर 2025 को आंशिक सूर्य ग्रहण होने वाला है, जो भारत से नहीं देखा जाएगा। किन्तु कई देशों में दृश्य होगा। इस बीच “सूतक” काल व अन्य धार्मिक/धार्मिक परंपराओं को ध्यान में रखते हुए कुछ बातें बतायी गयी हैं।

SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)