**उझानी-क्रमिक अनशन का 24 वां दिन, दूषित पानी को रोकने का एकमात्र विकल्प- ओमकार सिंह** **************
उझानी 15 जुलाई। आज नरऊ हाईवे के पास उझानी नगर पालिका द्वारा चार गांवों में भेजा जा रहे दूषित पानी को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन स्थल पर क्रमिक अनशन के लिए आज योगेंद्र सिंह सोलंकी, सुमित सोलंकी, छोटे लाल, चरण सिंह जाटव बैठे, आज लगातार नेपाल सिंह सोलंकी नवें दिन भी क्रमिक अनशन पर बैठे । शाम को अनशनकारियों को जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश कुमार गौड़, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली और संघर्ष समिति के सदस्य तेजेन्द्र पाल कश्यप ने जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया।
आज गांव के ही युवा योगेश सोलंकी की आकस्मिक मौत हो गई जिसको सुनकर के काफी ग्रामवासी मेडिकल कॉलेज चले गए और धरना स्थल पर राष्ट्रगान के बाद योगेश सोलंकी को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
धरना स्थल पर उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की 20 साल से जो निरंतर इस गांव में उझानी नगर पालिका का दूषित पानी आ रहा है आंदोलन ही इसका एकमात्र विकल्प है और हम लोग प्रशासन से कहना चाहते हैं कि अगर हमारी बात को संज्ञान में नहीं लिया जाता तो बड़े आंदोलन की तरफ हम अग्रसर होंगे।
धरना स्थल पर चरण सिंह, छोटेलाल गुड्डू, कृपाल सिंह, सुरेश पाल, वेदपाल रामलाल ,रूम सिंह ,रामकुमार राजाराम ,पातीराम, प्रमोद, गंगा चरण विकास यादव, मोतीराम आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।
न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस से ब्लॉक हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट