लखनऊ। पुलिस विभाग के नवचयनित
60244 सिपाहियों को रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इनमें सबसे अधिक आगरा के चयनित 2349 अभ्यर्थी हैं। अन्य राज्यों से भी 1145 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए डीजीपी राजीव कृष्णा ने शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डिफेंस एक्सपो ग्राउंड का जायजा लिया। डीजीपी ने कहा कि कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वह पूरे प्रदेश से आने वाले नवचयनित सिपाहियों को
नियुक्ति पत्र देंगे।
आने वाले समय में होमगार्ड भर्ती का विज्ञापन भी निकलेगा सरकार 44000 होमगार्ड की भर्ती करने जा रही है.
SOCIAL MEDIA PLATFORMS (PLEASE FOLLOW US)