Ticker

10/recent/ticker-posts

बदायूं के कादरचौक में नावालिग लड़की को बरामद न करने पर विश्व हिंदू परिषद ने किया धरना प्रदर्शन.


बदायूं के कादरचौक में नावालिग लड़की को बरामद न करने पर विश्व हिंदू परिषद ने किया धरना प्रदर्शन. 

बदायूं के थाना कादरचौक क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति की 15 वर्षीय नावालिग लड़की को 9 जून 2025 को दूसरे समुदाय का एक युवक लड़की को भगा ले गया । जिसकी नावालिग लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर दी । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया । आज शुक्रवार की दोपहर साढ़े बारह बजे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, बदायूं ने नाबालिग लड़की की बरामदगी को लेकर कादरचौक थाने पर धरना प्रदर्शन करते हुए थाना कादरचौक के एसओ, दरोगा, सिपाही और एसओ के भांजे पर लड़की बरामद करने के बदले रुपए मांगने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही जल्द से जल्द नाबालिग लड़की को बरामद करने के साथ ही एसओ, दरोगा, सिपाही और एसओ के भांजे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि लड़की को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा ।