Ticker

6/recent/ticker-posts

बदायूं के उलहैतापुर गांव में गाली - गलौच को लेकर दो पक्षों में चले लाठी - डंडे व ईंट पत्थर, चार घायल.


बदायूं के उलहैतापुर गांव में गाली - गलौच को लेकर दो पक्षों में चले लाठी - डंडे व ईंट पत्थर, चार घायल

बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के उलहैतापुर गांव में गाली - गलौच का विरोध करने पर दो पक्षों में लाठी - डंडे व ईंट पत्थर चले । जिसमें एक पक्ष की 20 वर्षीय विथलेश पुत्री शिव सिंह व 50 वर्षीय रामबाबू पुत्र दोदराज घायल हो गए । वहीं दूसरे पक्ष से 27 वर्षीय मोरश्री पत्नी जयवीर सिंह व 25 वर्षीय राधेश्याम पुत्र रामसिंह घायल हो गए।
 घायल दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि 12 बजे के आसपास विथलेश, रामबाबू, राधेश्याम व मोरश्री का उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


 न्यूज़ नेशन एक्सप्रेस से ब्लॉक हेड रिपोर्टर जयपाल सिंह की रिपोर्ट

Slider