📍लखनऊ से हैरान कर देने वाली ठगी का खुलासा
12वीं पास 15 लड़कों ने की 500 करोड़ की ठगी
➡️ लखनऊ में बैठकर बनाया दक्षिण भारत के लोगों को निशाना
➡️ ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर की हाई-टेक ठगी
➡️ लोगों को लगता रहा कि वो गेम में हार रहे हैं पैसा
➡️ असल में पीछे से चल रही थी शातिर ठगों की स्क्रिप्ट
🧠 कैसे करते थे ठगी?
ये ठग खुद को ऑनलाइन गेम कंपनी का प्रतिनिधि बताते
टारगेट बनाकर लोगों को गेमिंग एप्स से जोड़ते
गेम में जानबूझकर हार दिलवाकर लाखों की वसूली करते
खातों में ट्रांजैक्शन ऐसे दिखाते जैसे सब 'गेमिंग लॉस' हो
👥 कौन हैं आरोपी?
सभी आरोपी सिर्फ 12वीं पास हैं
कोई कॉल सेंटर में काम कर चुका, तो कोई साइबर ठगों से जुड़ा
पुलिस जांच में सामने आया कि 3 साल में करीब 500 करोड़ की ठगी कर चुके
🚨 पुलिस का एक्शन:
लखनऊ पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने इन सभी को गिरफ्तार किया
आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल, फर्जी दस्तावेज, सैकड़ों सिम कार्ड और बैंक खाते बरामद
📢 सावधान रहें!
अनजान गेमिंग ऐप्स या साइट्स से लेन-देन करने से पहले जांच लें
किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक से सतर्क रहें
गेम में हारने से ज्यादा, कहीं कोई आपको लूट तो नहीं रहा?
👉 500 करोड़ की ये साइबर ठगी देश के सामने एक बार फिर डिजिटल सतर्कता की बड़ी चेतावनी बनकर आई है।
Social Plugin